अगले बरस जल्दी आने का वादा कर किया विसर्जन

संवाद सहयोगी रसूलाबाद क्षेत्र के कहिजरी के चुन्नीलाल पार्क में स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 04:57 PM (IST)
अगले बरस जल्दी आने का वादा कर किया विसर्जन
अगले बरस जल्दी आने का वादा कर किया विसर्जन

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : क्षेत्र के कहिजरी के चुन्नीलाल पार्क में स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से हुआ। इस दौरान लोगों की आंखें नम हो गईं और भगवान से अगले बरस जल्द आने का वादा कर उन्हें विदा किया। गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू आ जाना के जयघोष के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए लोग नदी तक गए।

कहिजरी कस्बे में गजानन सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित गजानन महोत्सव की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को हुआ। यात्रा कस्बे की विभिन्न गलियों से निकाली गई। इस दौरान महिलाएं और पुरुष ढोल नगाड़े की धुन पर नाचते झूमते नजर आए। इसमें बरईझाल, भूरदेव, बड़ागांव आदि गलियों से होते हुए निकाली गई विसर्जन यात्रा के दौरान बीच-बीच में भक्तों के लिए मां काली सेवा समिति बस स्टाप, मां भागेश्वरी सेवा समिति भूरदेव व विजय नारायण शर्मा बजरंग रोड पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। अंत में मुरलीपुर घाट रिद नदी पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। यात्रा में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष सर्वेश शर्मा, किशन मिश्रा, गोपाल बाजपेयी, रामजी पांडेय, कृष्ण, राघव अग्निहोत्री, पवन दीक्षित, गोपाल गुप्ता, मोहन लाल सोनकर, लाल जी गुप्ता, राजेश राजपूत, अक्षय द्विवेदी मौजूद रहे।

शिवली में भी हुआ विसर्जन

शिवली : शिवली के कई मोहल्लों में चल रहे गणेश महोत्सव में शनिवार को गांधीनगर मोहल्ले में स्थापित गणेश प्रतिमा को भक्तों ने हवन-पूजन करने के पश्चात बैंडबाजों के साथ विसर्जित किया। रंग-गुलाल उड़ाते हुए डीजे की धुनों पर नाचते गाते भक्त प्रतिमा लेकर निकले और पांडु नदी पहुंचे जहां गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस मौके पर शिव सिंह यादव, मुन्ना, टीटू गुप्ता ,टाइगर कश्यप, शिवम यादव, जय कुमार कश्यप मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी