सरकारी जमीन पर बने अवैध मकान ढहाए

संवाद सहयोगी भोगनीपुर बरौर कस्बा में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए मकान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:46 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:46 PM (IST)
सरकारी जमीन पर बने अवैध मकान ढहाए
सरकारी जमीन पर बने अवैध मकान ढहाए

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : बरौर कस्बा में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए मकान को बुलडोजर ने गिरा दिया। डीएम के निर्देश पर कस्बा पहुंची एसडीएम दीपाली भार्गव ने पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान चलाया।

बरौर कस्बा में गांव के ही हरीलाल, हित्थू, लालू, लख्मीचंद्र, जगदीश व जानेमन ने बंजर भूमि में और कस्बा के ही आजाद ने खलिहान की भूमि में पक्का निर्माण कर भवन बना लिए थे। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम दीपाली भार्गव ने गांव के लेखपाल अजीत सिंह व चकबंदी लेखपाल शोभा यादव से इस मामले मे रिपोर्ट तलब की थी। लेखपालों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर पक्के निर्माण करने की रिपोर्ट दी थी। शिकायत सही मिलने पर डीएम के निर्देश पर रविवार को एसडीएम दीपाली भार्गव, नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी, कानूनगो अखिलेश कुमार व शिवचन्द्र निगम, अश्वनी कुमार की टीम तीन बुलडोजर मशीनें लेकर बरौर पहुंचीं और सरकारी भूमि पर बने पक्के निर्माण ध्वस्त करा दिए। इस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस होने से कोई विरोध नहीं कर सका। एसडीएम दीपाली भार्गव ने बताया कि फिलहाल कस्बा के सात लोगों के अवैध निर्माण गिराकर 1.25 करोड़ की सरकारी भूमि खाली कराई गई है। युवती को मकान से निकाला

बरौर कस्बा में अवैध कब्जा ढहाए जाने के दौरान हरीलाल के मकान में बुलडोजर चलने से पहले घर से सभी व्यक्तियों को जब बाहर निकाला जाने लगा तो हरीलाल की पुत्री रंजना घर के अंदर एक कमरे में घुस गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया, तब बरौर थानाध्यक्ष श्रीकेश भारती, महिला सिपाही छाया दीक्षित व अन्य पुलिस बल केसाथ घर के अंदर गए और बड़ी मुश्किल से दरवाजा खुलवाया। इसके बाद ही रंजना को घर से बाहर निकाला जा सका।

chat bot
आपका साथी