यातायात नियमों की अनदेखी बन रही सड़क हादसों की वजह

जागरण संवाददाता कानपुर देहात यातायात नियमों का पालन न करने पर अधिकांश सड़क हादसे ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:44 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:58 PM (IST)
यातायात नियमों की अनदेखी बन रही सड़क हादसों की वजह
यातायात नियमों की अनदेखी बन रही सड़क हादसों की वजह

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : यातायात नियमों का पालन न करने पर अधिकांश सड़क हादसे होते हैं। वहीं हेलमेट, सीट बेल्ट सहित अन्य नियमों का पालन करने पर इनसे होने वाली मौतों से बचा जा सकता है। यह बात डीएम जेपी सिंह ने तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ पर लोगों को जागरूक करते हुए कही।

परिवहन विभाग की ओर से आयोजित तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर सरला द्विवेदी महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम जेपी सिंह, एसपी केशव कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं छात्र छात्राओं नाट्य मंचन के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने के बारे में बताया। डीएम ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों की संख्या को कम किया जा सकता है। एक छोटी लापरवाही कई बार जान पर भारी पड़ जाती है, इसलिए वाहन चलाने के दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन की क्षमता अनुसार ही सवारी बैठानी चाहिए। गति अवरोधक का ध्यान रखने के साथ ही जेब्रा क्रासिग से ही सड़क पार करना चाहिए। एसपी ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अभियान के माध्यम से ज्यादा लोगों को इस बात के लिए सचेत किया जा सकता है। वहीं कई बार जनता की लापरवाही व बार-बार निर्देशों का उल्लंघन करने के कारण प्रशासन को विवश होकर जनता पर कड़ा दंड लगाना पड़ता है, इसीलिए जनता को स्वयं सचेत रहना चाहिए, जिससे इस तरह के प्रशासनिक दंड से बच सकें। इस मौके पर प्रबंधक डा. नरेंद्र द्विवेदी, एआरटीओ प्रशासन मनोज वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन सोमलता यादव, अभिषेक कनौजिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी