समाधान न होने पर दो दिन लखनऊ में होगा धरना-प्रदर्शन

जागरण संवाददाता कानपुर देहात बाल विकास सेवा कर्मचारी संघ ने मंगलवार को समस्याओं का समा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:09 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:09 PM (IST)
समाधान न होने पर दो दिन लखनऊ में होगा धरना-प्रदर्शन
समाधान न होने पर दो दिन लखनऊ में होगा धरना-प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : बाल विकास सेवा कर्मचारी संघ ने मंगलवार को समस्याओं का समाधान न होने पर लखनऊ में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। संगठन के लोगों ने माती में बैठक कर धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई।

माती में बाल विकास सेवा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र व मंत्री अंकिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में संगठन की समस्याओं के निस्तारण को लेकर बैठक हुई। उन्होंने बताया कि संगठन ने विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को पदोन्नति, एसीपी का लाभ दिए जाने, संविदा कर्मचारियों का विनियमितीकरण किए जाने, निदेशालय में लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों की संख्या बढ़ाए जाने, कर्मचारियों का उत्पीड़न रोके जाने की मांग काफी दिनों से की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे कर्मचारी आहत हैं। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर को तीन दिन में उठाई गई मांगों को निस्तारण सात दिसंबर तक नहीं होने पर आठ व नौ दिसंबर को लखनऊ मुख्यालय पर धरना होगा। उन्होंने संगठन से जुड़े कर्मचारियों को निर्णय से अवगत करा आगे की रणनीति के तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि धरने का निर्णय प्रांतीय अध्यक्ष अजीत सिंह यादव व प्रांतीय महामंत्री अभिषेक बाजपेयी के निर्देश पर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी