मेडिकल स्टोर से नहीं लाई दवा तो डाक्टर ने मरीज को भगाया

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिला अस्पताल में लोग उम्मीद लेकर पहुंचते हैं कि यहां सरक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:00 PM (IST)
मेडिकल स्टोर से नहीं लाई दवा तो डाक्टर ने मरीज को भगाया
मेडिकल स्टोर से नहीं लाई दवा तो डाक्टर ने मरीज को भगाया

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिला अस्पताल में लोग उम्मीद लेकर पहुंचते हैं कि यहां सरकारी सुविधा के हिसाब से इलाज व दवा मिलेगी, लेकिन यहां कमीशन के फेर में कुछ और ही चल रहा है। हड्डी के डाक्टर के बताए मेडिकल स्टोर से दवा लाने के बजाय जनऔषधि केंद्र से दवा लेना युवक के लिए आफत बन गया। डाक्टर ने जमकर डपटा और उसे आगे से देखने से इन्कार कर दिया। पीड़ित युवक अपनी बीमार मां संग सीएमएस से मिला और शिकायत की।

मुरीदपुर निवासी प्रदीप कुमार दो माह पहले जालौन में मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए थे। उनके दाएं पैर की हड्डी टूट गई थी। इलाज के बाद भी सूजन कम नहीं हो रही थी। ऐसे में प्रदीप अपनी मां गीतादेवी के साथ आए और आर्थो के डाक्टर पुष्कर आनंद को दिखाया। डाक्टर ने सादे पर्चे पर एक मेडिकल स्टोर से दवा लिख दी और कहा कि वहां जाओ मिल जाएगी। वह मेडिकल स्टोर पर पहुंचे तो दवा आठ सौ रुपये की हुई, इस पर उन्होंने पांच सौ रुपये होने की बात कही। मेडिकल स्टोर संचालक ने देने से मना किया तो वह अस्पताल परिसर में बने जनऔषधि केंद्र पर पहुंचे और यहां पांच सौ से कम में उन्हें दवा मिल गई। जब दवा लेकर वह डाक्टर के पास पहुंचे तो डाक्टर का पारा गरम हो गया। उन्होंने कहा कि यह दवा जहां से लाए हो, वह काम नहीं करेगी और फायदा नहीं होगा। डपटते हुए कहा कि आज के बाद मेरे पास मत आना और किसी डाक्टर के पास जाना। इस पर प्रदीप व उसकी मां वहीं फफक कर रोने लगे। गीता को पेट में ट्यूमर है और वह दुखी मन से किसी तरह से बड़ी मशक्कत से सीढ़ी चढ़कर सीएमएस डा. राजीव गुप्ता के पास गईं और पूरे मामले की शिकायत की। सीएमएस ने डाक्टर को वहीं बुलाया और नाराजगी जताई जहां डाक्टर सफाई देते रहे। सीएमएस ने बताया कि जांच की जा रही है, कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी