कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों की करें पहचान

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कन्या सुमंगला योजना का लाभ पात्रों को मिल सके इसके लिए उनक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:45 PM (IST)
कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों की करें पहचान
कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों की करें पहचान

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कन्या सुमंगला योजना का लाभ पात्रों को मिल सके इसके लिए उनकी खोज अधिकारी टीमों संग करें। इसमें बिल्कुल भी लापरवाही न हो। यह बातें डीएम जेपी सिंह ने कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक में कहीं।

जिलाधिकारी जेपी सिंह ने बुधवार को वैक्सीनेशन गोल्डन कार्ड, कन्या सुमंगला योजना को लेकर अधिकारियों संग चर्चा की। सबसे पहले जिलाधिकारी ने जिले में मंगलवार को 27 हजार वैक्सीनेशन होने पर सभी टीमों को बधाई दी और कहा कि इसी तरह से वैक्सीनेशन पूरे उत्साह से कराया जाए। डाक्टर महेंद्र जतारया ने बताया कि आज जिले को कुल 5700 डोज वैक्सीनेशन की मिलेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि अभिभावक स्पेशल के अंतर्गत कुल 160 अभिभावकों का वैक्सीनेशन होना अभी बाकी है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसको शीघ्र ही पूरा करा लिया जाए। गोल्डन कार्ड की जानकारी देते हुए डाक्टर सुखलाल ने बताया कि जनपद में कल कुल 1100 गोल्डन कार्ड बने जबकि पोर्टल पर 800 प्रदर्शित हो रहे हैं। आयुष्मान मित्रों के संबंध में सीएमएस को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान मित्रों के संपूर्ण कार्यों का ब्योरा उपलब्ध करा दें। कन्या सुमंगला योजना के तहत 25 जुलाई से जनपद में शुरू हुए अभियान के तहत संतोषजनक तरीके से कार्य के शुरू न होने के कारण जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने पात्रों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें लाभ दिलाने को कहा। वहीं डीपीआरओ ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कल 28 जगहों पर साफ सफाई करायी गई है। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल व डीडीओ गोरखनाथ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी