गोल्डन कार्ड में लापरवाही बरतने पर 36 बीएलई की आइडी बंद

जागरण संवाददाता कानपुर देहात आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने में लापरवाही बरत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:06 PM (IST)
गोल्डन कार्ड में लापरवाही बरतने पर 36 बीएलई की आइडी बंद
गोल्डन कार्ड में लापरवाही बरतने पर 36 बीएलई की आइडी बंद

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन की ओर चेतावनी जारी की गई थी। इसके बाद भी सुधार न होने पर जिले में 36 बीएलई की आइडी बंद कर दी गई है।

लोगों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के साथ ही पात्र लोगों को आयुष्मान योजना से लाभांवित कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अधिक से अधिक लोगों को गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए थे। वहीं कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर डीएम जेपी सिंह ने चेतावनी दी थी। इसके बाद भी सुधार न होने पर 36 बीएलई की आइडी बंद कर दी गई है, जिसमें तहसील सिकंदरा के गोविंद माधव, कृष्ण कुमार, संदीप, अवशान सिंह की आइडी बंद की गई है। वहीं डेरापुर तहसील में विनय सिंह, मोहम्मद साहब, अकबरपुर तहसील में राज मुकुट, सूरज सिंह, भोगनीपुर तहसील में दिनेश दोहरे, विपिन द्विवेदी की आइडी बंद की गई है। वहीं मैथा तहसील में सौरभ कुमार और मनीष सिंह की आइडी बंद कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी