भूसी लगा ट्रक हाईवे पर पलटा, जाम

संवाद सूत्र रनियां इटावा-कानपुर हाईवे पर विसायकपुर गांव के पास भूसी लदा ट्रक अनियंत्रित ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:35 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:35 PM (IST)
भूसी लगा ट्रक हाईवे पर पलटा, जाम
भूसी लगा ट्रक हाईवे पर पलटा, जाम

संवाद सूत्र रनियां : इटावा-कानपुर हाईवे पर विसायकपुर गांव के पास भूसी लदा ट्रक अनियंत्रित बुधवार सुबह पलट गया। हाईवे पर भूसी फैलने के साथ ही ट्रक पलटने से वाहन की कतार लग गई। सूचना पर पहुंची एनएचएआइ टीम ने जेसीबी की मदद से ट्रक को हटवाकर भूसी हटवाई, जिससे करीब एक घंटे बाद यातायात बहाल हो सका।

बुधवार सुबह जौनपुर शाहगंज से भूसी लाद कर एक ट्रक रनियां औद्योगिक क्षेत्र की ओर आ रहा था। ट्रक जैसे ही मंटोरा ओवर ब्रिज पर पहुंचा तो अचानक गाड़ी में खराबी आ गई और ब्रेक फेल हो गए। इससे ट्रक पीछे की ओर चल लुढ़कने लगा और पास में बनी पुलिया से टकराकर पलट गया, जिससे भूसी सड़क पर फैल गई। भूसी का ढेर सड़क पर फैल जाने के बाद हाईवे पर यातायात बंद हो गया। एक लेन पूरी तरह प्रभावित हो गई और जाम की स्थिति बन गई। रनियां चौकी पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। एनएचआइ पेट्रोलिग इंचार्ज राजकुमार ने मौके पर क्रेन मंगवा ट्रक को सीधा कराया। इसके बाद जेसीबी से भूसी हाईवे से हटवाई। इस दौरान वाहन चालक खासे परेशान रहे और वाहन की कतार लगने से लोगों को जाम से जूझना पड़ा। ट्रक चालक राम सागर ने बताया कि वह जौनपुर से भूसी लेकर रनियां स्थिति फैक्ट्री जा रहा था। मंटोरा ओवरब्रिज पर हादसा हो गया। इस दौरान जाम खुलने पर घटनास्थल के निकट ही लखनऊ से सवारी लेकर जा रही बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। इससे चालक बाल-बाल बच गया। वहीं बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। परिचालक कल्पित चौहान ने बताया आगे चल रहे ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगा देने के कारण बस पीछे से टकरा गई थी। बाद में दूसरी गाड़ी सवारी को ले जाने के लिए लखनऊ से बुलाई गई।

chat bot
आपका साथी