जिम्मेदार करें प्रयास तो पूरी हो जल संरक्षण की आस

संवाद सहयोगी भोगनीपुर जल संरक्षण को लेकर शासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। लोगों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 10:19 PM (IST)
जिम्मेदार करें प्रयास तो पूरी हो जल संरक्षण की आस
जिम्मेदार करें प्रयास तो पूरी हो जल संरक्षण की आस

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : जल संरक्षण को लेकर शासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को वर्षा जल संचय के साथ ही पानी को बर्बाद न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन ब्लॉक के बरवा रसूलपुर गांव में जिम्मेदारों की अनदेखी से तालाब सूखा पड़ा है। जिम्मेदारों की अनदेखी इसी से बयां होती है कि तालाब खोदाई के बाद उसे भराना भी मुनासिब नहीं समझा।

मलासा ब्लॉक के बरवा रसूलपुर गांव में दो वर्ष पूर्व पुतरियन तालाब को मनरेगा के माध्यम से खुदाई कराई गई थी। करीब 0.215 हेक्टेयर में फैले तालाब में ढाई लाख रुपये खर्च किए गए। तालाब खोदाई के दौरान ग्रामीणों को उम्मीद जगी थी की तालाब का सुंदरीकरण होगा। इसके साथ ही जल संरक्षण होगा, लेकिन तालाब की खोदाई कराने के बाद जिम्मेदारों ने उसे भराया ही नहीं। इससे लोगों को पेयजल समस्या से तो जूझना ही पड़ता है जबकि गर्मी के मौसम में पशु-पक्षियों के साथ ही जंगली जानवर भी प्यास के लिए तड़पते हैं। ग्रामीणों ने तालाब में पानी भरवाने के लिए कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को भी बताया। इसके साथ स्वयं भी प्रयास किए, लेकिन अड़चन आने के कारण ग्रामीण भी हिम्मत नहीं जुटा सके। पंचायत सचिव दीपक यादव ने बताया कि तालाब की खोदाई का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन पास में रजबहा या राजकीय नलकूप न होने के कारण अभी तक तालाब में पानी भरवाने का कार्य नहीं किया जा सका है। निजी नलकूप मालिक से बात कर पानी भरवाकर गिरते भूगर्भ जलस्तर को रोकने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी