रुपये वापस न करने पर हुई थी होमगार्ड सहायक कंपनी कमांडर की हत्या

संवाद सहयोगी भोगनीपुर भोगनीपुर कोतवाली के गिरदौं गांव निवासी होमगार्ड के सहायक कंपनी क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:20 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:20 PM (IST)
रुपये वापस न करने पर हुई थी होमगार्ड सहायक कंपनी कमांडर की हत्या
रुपये वापस न करने पर हुई थी होमगार्ड सहायक कंपनी कमांडर की हत्या

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : भोगनीपुर कोतवाली के गिरदौं गांव निवासी होमगार्ड के सहायक कंपनी कमांडर रामचंद्र वर्मा की हत्या नौकरी के नाम पर लिये 70 हजार रुपये वापस न करने पर हुई थी। पुलिस ने एक हत्यारोपित को गिरफ्तार कर मामले का राजफाश किया है। हत्या में शामिल एक आरोपित की तलाश की जा रही।

रामचंद्र वर्मा बीते तीन मार्च को बाइक लेकर घर से निकले थे और लापता हो गए थे। छह मार्च को बेटे ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी और इसी दिन रात में मूसानगर के विजयीपुर के जंगल में उनका शव मिला था। बेटे की तहरीर पर सहायक कंपनी कमांडर के चार परिचितों से पूछताछ किया गया था और सुराग न मिलने पर छोड़ दिया गया था। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए कुछ मोबाइल नंबर हासिल किये तो पता चला कि देवराहट थाना क्षेत्र के भलार गांव के राजबहादुर कठेरिया उर्फ मक्कू व कोतवाली के बील्हापुर के जफरुद्दीन की मौजूदगी घटनास्थल के आसपास थी। इस पर थाना प्रभारी रामबहादुर पाल ने हमराही सिपाही सत्यवीर सिंह व भूपेश कुमार लांबा के छतेनी गांव के पास से उसे पकड़ लिया। पूछने पर उसने बताया कि रामचंद्र से उसकी पहचान थी। रामचंद्र ने कहा था कि वह किसी की भी होमगार्ड की नौकरी लगवा देगा। इस पर बील्हापुर गांव के परिचित जफरुद्दीन ने एक रिश्तेदार की नौकरी लगवाने की बात 70 हजार में तय की। एक वर्ष पहले रुपये लिये पर नौकरी नहीं लगी। रुपये वापस मांगने पर रामचंद्र टरकाने लगा। इस पर राजबहादुर व जफरूद्दीन ने हत्या की योजना बनाई। राजबहादुर सके लिए रिश्तेदार जालौन जनपद के चुर्खी थानांतर्गत मुसमरिया गांव निवासी की स्कार्पियो लेकर आया। तीन मार्च को देवीपुर पुल के पास रामचंद्र बाइक से पहुंचा। यहां कार से दोनों पहुंचे और रुपये मांगने पर एटीएम से पांच हजार निकाले और 10 हजार घर पर देने की बात कही। देवीपुर में ही रामचन्द्र ने शराब ठेका से शराब की बोतल ली और तीनों ने स्कार्पियो में बैठकर शराब पी। कार में ही रुपये लेनदेन को बहस होने लगी। इसके बाद कार से ले जाकर विजयीपुर के पास रामचंद्र को उतारकर ईंट से कई वार सिर पर कर हत्या कर दी। शव को झाड़ी में फेंक भाग निकले। कोतवाल रामबहादुर पाल ने बताया कार बरामद कर ली गई है। राजबहादुर को जेल भेजा गया, जफरूद्दीन की तलाश हो रही है।

chat bot
आपका साथी