ट्रक की टक्कर से हाईगेज क्षतिग्रस्त, खड़ी रही इंटरसिटी

संवाद सहयोगी भोगनीपुर क्षेत्र के हलधरपुर गांव के पास ट्रक की टक्कर से हाईगेज क्षतिग्रस्त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:50 PM (IST)
ट्रक की टक्कर से हाईगेज क्षतिग्रस्त, खड़ी रही इंटरसिटी
ट्रक की टक्कर से हाईगेज क्षतिग्रस्त, खड़ी रही इंटरसिटी

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : क्षेत्र के हलधरपुर गांव के पास ट्रक की टक्कर से हाईगेज क्षतिग्रस्त हो गया। इससे झांसी से कानपुर चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को करीब पांच मिनट रोकना पड़ा। आरोपित ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है।

गुरुवार को भोगनीपुर से घाटमपुर की ओर भूसा लादकर जा रहा एक ट्रक कानपुर-झांसी रेल लाइन पर हलधरपुर गांव के पास बनी रेल क्रॉसिग पार करते समय सड़क पर ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए लगे हाईगेज टकरा गया। इससे हाईगेज क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक के पीछे चल रहे वाहन बीच क्रॉसिग खड़े हो गए। बैरीकेडिंग बंद न हो पाने से सिग्नल के अभाव में झांसी से कानपुर जा रही इंटरसिटी को क्रॉसिग से पहले रोकना पड़ा। करीब पांच मिनट तक ट्रेन रुकी रही। इसके बाद यातायात सही कराकर उसे रवाना किया गया। गेटमैन प्रभात कुमार ने हाईगेज क्षतिग्रस्त हो जाने की सूचना पुखरायां स्टेशन की आरपीएफ चौकी पुलिस को दी। एसएसआइ समरजीत सिंह ने ट्रक चालक राजपुर थाना क्षेत्र के जल्लापुर सिगंदरा गांव निवासी जीतेंद्र अहिरवार को हिरासत में लिया। ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया। एसएसआइ ने बताया कि आरोपित चालक पर रेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी