जिम्मेदारों की लापरवाही से दिन में जल रहीं हाईमास्ट लाइट

संवाद सहयोगी रसूलाबाद अब इसे नगर पालिका की लापरवाही कहें या बिजली विभाग के लोगों की उदासीनता।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:02 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:02 PM (IST)
जिम्मेदारों की लापरवाही से दिन में जल रहीं हाईमास्ट लाइट
जिम्मेदारों की लापरवाही से दिन में जल रहीं हाईमास्ट लाइट

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : अब इसे नगर पालिका की लापरवाही कहें या बिजली विभाग के लोगों की उदासीनता जो बिना जरूरत के दिन में भी कस्बे की हाई मास्ट लाइटें जलती हैं।

सुभाष नगर में दिन दोपहर जल रही हाई मास्ट लाइट से बिजली की बर्बादी हो रही है। यहां से जिम्मेदार भी गुजरते हैं, लेकिन उनकी निगाह इस पर नहीं पड़ती है। राहगीर भी देखकर सवाल करते हैं कि जब जिम्मेदार ही नहीं चेत रहे तो दूसरों को क्या जागरूक करेंगे। मामले में सबस्टेशन के एसडीओ गौरव दुबे ने बताया कि नगर पंचायत की प्रकाश व्यवस्था के लिए बिजली आपूर्ति दी जाती है, इसके लिए अभी कोई मीटर नहीं लगा है। नगर की हाई मास्ट लाइटों में या तो स्विच नहीं लगाया गया है या फिर उन्हें कोई बंद करने वाला नहीं है। फिलहाल कुछ भी हो लापरवाही तो है, बिना जरूरत के बिजली बर्बादी के लिए नगर पंचायत अधिकारी जिम्मेदार हैं। नगर पंचायत ईओ संजय पटेल ने बताया कि रविवार होने के कारण किसी कर्मचारी की लापरवाही से दिन में भी लाइट जलती रही। संबंधित कर्मचारी को तलब कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी