कोरोना के विरुद्ध चल रही जंग में सहयोग करें स्वास्थ्य कर्मी

संवाद सहयोगी भोगनीपुर स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से ही कोरोना जैसी महामारी के मुकाबला कि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 09:11 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 09:59 PM (IST)
कोरोना के विरुद्ध चल रही जंग में सहयोग करें स्वास्थ्य कर्मी
कोरोना के विरुद्ध चल रही जंग में सहयोग करें स्वास्थ्य कर्मी

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से ही कोरोना जैसी महामारी के मुकाबला किया जा रहा है। सभी कोरोना योद्धा इसी प्रकार मेहनत व लगन से कार्य करते हुए कोरोना के विरुद्ध चल रही जंग में सहयोग करें। यह बात पुखरायां में रविवार को स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान समारोह में पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आदित्य सचान ने कही।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरौधा में रविवार को स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे विभागीय कर्मचारी साथियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना के रोगियों का इलाज व देखभाल की, जिसमें कई कर्मी स्वयं भी कोरोना संक्रमित हुए। स्वस्थ्य होने के बाद उन्होंने फिर से सेवा भाव में जुट गए। इसलिए हमारे सभी सहयोगी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। सभी सहयोगी स्वास्थ्य कर्मचारियों के सहयोग के कारण ही अमरौधा ब्लाक में जनपद में सबसे अधिक वैक्सीनेशन कराया गया। कोरोना जांच सैंपलिग में भी अमरौधा ब्लाक अव्वल रहा। आशा है कि हमारे सभी स्वास्थ्य कर्मी इसी प्रकार कोरोना की लड़ाई में अपना सहयोग देते रहेंगे। समारोह में पीएचसी अमरौधा के चिकित्सक डा. गिरिराज, डा. अरविद कटियार, डा. अभिषेक कुमार आदि ने भी सभी साथी कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की। इस दौरान पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आदित्य सचान ने एएनएम राजरानी, रामसखी, गीता मिश्रा, रामादेवी, सुमनलता, मंजू सचान, उर्मिला सचान, शिवांगी, अरुणा सचान, शानू परवीन, गीता गुप्ता, बिटोल, नीलम, रीना यादव, विष्णु द्विवेदी, भूपेंद्र सिंह, इसरार हुसैन, सीएचओ श्वेता सचान, पूजा यादव, अमिता सचान, प्रीती कटियार, संगीता राजपूत, निशा यादव, सुषमा को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी