आपात स्थित से बचाव को सीएचसी में दुरुस्त हुई स्वास्थ्य व्यवस्था

जागरण संवाददाता कानपुर देहात संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते स्वास्थ्य विभाग की ओ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:05 PM (IST)
आपात स्थित से बचाव को सीएचसी में दुरुस्त हुई स्वास्थ्य व्यवस्था
आपात स्थित से बचाव को सीएचसी में दुरुस्त हुई स्वास्थ्य व्यवस्था

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी-पीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया गया है। वहीं आपात स्थिति में लोगों को आसानी से उपचार मिल सके, इसके लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10-10 आक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए हैं।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान लोगों को विपरीत परिस्थितियों को सामना करना पड़ा। दवाओं के साथ ही आक्सीजन की उपलब्धता न होने के कारण जिले में बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की पोल भी खुल गई। वहीं अब तीसरी लहर को लेकर भी संभावना जताई जा रही है। पूर्व में लोगों को जिन समस्याओं से जूझना पर उनकी पुनरावृति न हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत आक्सीजन प्लांट के साथ ही ग्रामीण व कस्बा क्षेत्र में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। विभाग की ओर से जिले की चार सीएचसी में जहां बेड आरक्षित किए गए हैं। गंभीर परिस्थितियों में लोगों को आक्सीजन की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए जिले में 135 कंसंट्रेटर भेजे गए थे, जिसमें सभी सीएचसी में 10-10 कंसंट्रेटर भेज दिए गए हैं। इसके साथ ही आपात स्थिति के दौरान लोगों को बेहतर उपचार मिल सके इसके लिए दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। वहीं स्थितियां बिगड़ने पर अन्य सभी सीएचसी में संक्रमित मरीजों के उपचार की व्यवस्था रखने के निर्देश सीएचसी अधीक्षकों को दिए गए हैं।

संक्रमण के दौरान पूर्व में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। अब ऐसी स्थितियां न बने इसको लेकर सभी आवश्यक सेवाएं दुरुस्त कर ली गई हैं। विशेष परिस्थितियों में सभी सीएचसी में संक्रमित मरीजों के लिए बेड आरक्षित करने की योजना है। - एके सिंह सीएमओ

chat bot
आपका साथी