कोरोना संक्रमण की संभावित लहर से बचाव को स्वास्थ विभाग तैयार

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर स्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 05:37 PM (IST)
कोरोना संक्रमण की संभावित लहर से बचाव को स्वास्थ विभाग तैयार
कोरोना संक्रमण की संभावित लहर से बचाव को स्वास्थ विभाग तैयार

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर स्वास्थ विभाग की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आक्सीजन की उपलब्धता को लेकर प्लांट तैयार किया जा रहा है तो पीकू वार्ड तैयार हो चुका है। वहीं मानव संसाधन उपलब्ध कराने को शासन को पत्र भेजा गया है।

जिला अस्पताल में 20 बेड का पीकू वार्ड बच्चों के लिए तैयार किया गया है। इसके साथ ही अस्पताल में 24 वेंटीलेटर क्रियाशील हैं, इसमें 10 वेंटीलेटर को पीकू वार्ड के लिए आरक्षित रखे गए हैं। इसके साथ ही वार्ड व ट्रामा सेंटर में सभी बेडों पर आक्सीजन पाइपलाइन लगा दी गई है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र डेरापुर, शिवली, पुखरायां व सिकंदरा में 12-12 बेड पीकू वार्ड बनाए गए हैं। गंभीर स्थितियों से निपटने के लिए 135 आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में 10-10 कंसंट्रेटर रहेंगे। गंभीर स्थितियों में आक्सीजन की किल्लत से न जूझना पड़े, इसके लिए 101 जंबो आक्सीजन सिलिडर व 155 बी-टाइप सिलिडर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही जिले के पांच स्थानों में आक्सीजन प्लांट स्थापित कराए जाने हैं। इसमें जिला चिकित्सालय में स्थित ट्रामा सेंटर में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पीकू वार्ड के संचालन के लिए आवश्यक मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को चिकित्साधीक्षक की ओर से पत्र भेजा गया है। सीएमओ डाक्टर एके सिंह ने बताया कि सीएचसी पुखरायां में आक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा, जिसमें प्लेटफार्म व अन्य कार्य प्रगति पर है। वहीं अन्य तैयारियां भी की जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी