छेड़छाड़ के आरोप में हेडमास्टर व शिक्षक को किया निलंबित

जागरण संवाददाता कानपुर देहात शिक्षिकाओं से अश्लीलता करने और छेड़छाड़ के आरोप में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:35 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:35 PM (IST)
छेड़छाड़ के आरोप में हेडमास्टर व शिक्षक को किया निलंबित
छेड़छाड़ के आरोप में हेडमास्टर व शिक्षक को किया निलंबित

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : शिक्षिकाओं से अश्लीलता करने और छेड़छाड़ के आरोप में संविलियन विद्यालय के हेडमास्टर व सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया। विशाखा समिति की रिपोर्ट के बाद दोनों लोगों पर सख्त रुख अपनाते हुए बीएसए ने कार्रवाई की है। इन्हें अलग-अलग विद्यालयों से संबद्ध किया गया है।

रसूलाबाद ब्लाक के एक संविलियन विद्यालय में तैनात शिक्षिकाओं ने 24 अगस्त को पुलिस व बीएसए को शिकायती पत्र देकर विद्यालय के हेडमास्टर प्रभाकांत बाजपेयी व शिक्षक वीरेंद्र कुशवाहा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए बताया कि वह कानपुर से आती हैं हेडमास्टर व शिक्षक उनपर अमर्यादित टिप्पणियां करने के साथ अपने पास में बैठने का दबाव बना अश्लीलता की बातें करते हैं। आरोप की सफाई में दोनों आरोपितों ने शिक्षिकाओं पर काम न करने व देरी से आने की बात कही थी। कुछ ग्रामीणों ने भी उस समय शिक्षक के पक्ष में बयान दिया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने दो महिला बीईओ व एक पुरुष बीईओ की विशाखा टीम गठित कर जांच कराई, जिसमें शिक्षिकाओं का आरोप सही निकला। रिपोर्ट के आधार पर बीएसए सुनील दत्त ने दोनों आरोपितों को निलंबित कर दूसरे विद्यालयों से संबद्ध कर दिया है। वहीं विभागीय जांच अकबरपुर बीईओ करेंगे। इसके बाद आगे की भी कार्रवाई होगी। इसमें वेतन वृद्धि रोकने के समेत अन्य कार्रवाई हो सकती है।

chat bot
आपका साथी