कस्बे के आधा सैकड़ा कटखने बंदर पिजड़े में हुए कैद

संवाद सूत्र रूरा कस्बा व उससे सटे भटौली व चिलौली गांव में कटखने बंदरों के आतंक से आम जन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:38 PM (IST)
कस्बे के आधा सैकड़ा कटखने बंदर पिजड़े में हुए कैद
कस्बे के आधा सैकड़ा कटखने बंदर पिजड़े में हुए कैद

संवाद सूत्र, रूरा : कस्बा व उससे सटे भटौली व चिलौली गांव में कटखने बंदरों के आतंक से आम जन परेशान थे। कस्बावासियों ने इनसे निजात दिलाने के लिए कई बार मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद शुक्रवार को कस्बे में वन विभाग व आगरा से आई विशेष टीम ने अभियान चलाकर करीब आधा सैकड़ा बंदरों को पिजड़े में कैद किया।

बीते कई माह से कस्बा व भटौली व आसपास गांव के लोग बंदरों के आतंक से परेशान थे। घरों की छत पर पड़े कपड़ों को फाड़ने के साथ ही छत पर लगी टंकी, पाइप को भी तोड़ देते थे। वहीं कई बार बंदरों के आंतक से बच्चे भी चुटहिल हो गए। कस्बावासियों की ओर से कई बार मामले को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को बताया गया था। भटौली गांव निवासी गोविद सिंह, रोहित पांडे, नीशू दीक्षित, लालू राठौर व पारस तिवारी ने वन विभाग को पत्र भेजकर समस्या का समाधान कराने की मांग की थी। शुक्रवार को वन विभाग व मथुरा से आई टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अलग अलग स्थानों पर पिजड़े रख कर केला, गुड़ व चना आदि डालकर उन्हें एक के बाद एक पकड़ते चले गए। बंदरों को पिजड़े में कैद कर दूसरे बड़े पिजड़े में करने के दौरान बंदरों के झुंड ने टीम के लोगों पर हमला बोल दिया। इससे तमाशबीन लोगों में हड़कंप मच गया। लोग काफी देर तक भीड़ लगाए रहे। चिलौली गांव में भी बंदरो को पकड़ने का क्रम शाम तक चलता रहा। दोनों स्थानों से करीब आधा सैकड़ा बंदरों को पकड़ा गया।

chat bot
आपका साथी