ग्राम पंचायत अपनी आय बढ़ाने के लिए करें प्रयास

संवाद सहयोगी झींझक ग्राम पंचायतें विकास कार्य के साथ ही अपनी आय बढ़ाने के लिए सतत प्रयास

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:07 PM (IST)
ग्राम पंचायत अपनी आय बढ़ाने के लिए करें प्रयास
ग्राम पंचायत अपनी आय बढ़ाने के लिए करें प्रयास

संवाद सहयोगी, झींझक : ग्राम पंचायतें विकास कार्य के साथ ही अपनी आय बढ़ाने के लिए सतत प्रयास करें। योजना बनाकर प्रधान अगर सही से काम करेंगे तो उनका गांव चमक जाएगा। यह बातें सह प्रबंधक जिला पंचायत संसाधन केंद्र डाक्टर निर्देश श्रीवास्तव ने कहीं। झींझक में एक दिवसीय ग्राम प्रधानों के प्रशिक्षण में कई जानकारियां दी गईं।

पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत भारत में पंचायत का इतिहास 73वें संविधान संशोधन जैसे त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था, आरक्षण व्यवस्था, निश्चित कार्यकाल के विषय में विस्तृत जानकारी दी। दूसरे सत्र में मास्टर ट्रेनर गंगाराम यादव ने ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायतों की बैठकों ग्राम पंचायतों की स्थाई व अस्थाई समितियों के गठन की प्रक्रिया। प्रशिक्षण में सुभाष यादव ने माडल पंचायत के विषय में बताते हुए कहा कि पंचायतें अपनी आय बढ़ाने के लिए तालाबों में मछली पालन व ग्राम पंचायत की भूमि में बाजार लगवाकर व पशु मेला लगवाकर आय बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि समुचित विकास के लिए गरीबी उन्मूलन, भुखमरी, बेरोजगारी, घरेलू हिसा को जड़ से समाप्त करने की ओर ग्राम पंचायतें बढ़ रही हैं। प्रशिक्षण की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विपिन कुमार शर्मा ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान ग्राम विकास कार्यों में सदस्यों को वरीयता दें व बैठक में बताए गए कार्यों को भी कराएं। इस दौरान रविद्र यादव, अश्वनी कुमार, श्रीदेवी, अलका सिंह, रामबेटी, ममता देवी, रामचंद्र, भूरेलाल, ऊषा देवी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी