पीड़ित परिवार को 25 लाख की मदद करे सरकार

संवाद सहयोगी झींझक मंगलपुर में किशोरी की हत्या मामले में पीड़ित परिवार से सोमवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 06:14 PM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 06:14 PM (IST)
पीड़ित परिवार को 25 लाख की मदद करे सरकार
पीड़ित परिवार को 25 लाख की मदद करे सरकार

संवाद सहयोगी, झींझक : मंगलपुर में किशोरी की हत्या मामले में पीड़ित परिवार से सोमवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। यहां पुलिस कार्रवाई के बारे में जानकारी ली साथ ही 25 लाख रुपये मुआवजा देने की सरकार से मांग की। इस बाबत डीएम से मिलने की बात कही गई।

बुधवार देररात 12 वर्षीय किशोरी की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया था। दुष्कर्म करने का आरोप स्वजन ने लगाया था। मामले में पुलिस गांव के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सोमवार को गांव में पूर्व सांसद राकेश सचान, अनुसूचित जाति उपाध्यक्ष तनुज पुनिया, विकास सोनकर, संयोगिता वर्मा, जिलाध्यक्ष नरेश कटियार, धनीराम राव ने किशोरी के परिवार से मुलाकात की। पूर्व सांसद ने कहा कि प्रियंका गांधी के निर्देश पर वह लोग यहां आए हैं और परिवार के साथ कांग्रेस पूरी तरीके से है जहां मदद की जरूरत होगी हम साथ रहेंगे। सरकार से 25 लाख रुपये मुआवजा पीड़ित परिवार को मिलना चाहिए, इसके लिए हम लोग डीएम से मुलाकात कर पत्र देंगे। इसके बाद परिवार के लोगों को अपना मोबाइल नंबर भी नेताओं ने दिया कि कोई समस्या पर फोन कर सकते हैं। इस दौरान आदर्श कटियार व मुकेश राय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी