वर्चुअल माध्यम से बताईं शासन की योजनाएं

जागरण संवाददाता कानपुर देहात मिशन शक्ति 3.0 के तहत सोमवार को वर्चुअल माध्यम से बैठक का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:26 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:26 PM (IST)
वर्चुअल माध्यम से बताईं शासन की योजनाएं
वर्चुअल माध्यम से बताईं शासन की योजनाएं

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : मिशन शक्ति 3.0 के तहत सोमवार को वर्चुअल माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महिलाओं को शासन की योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कन्या सुमंगला योजना के फार्म भरवाने के निर्देश दिए गए।

महिला कल्याण विभाग की ओर से महिला शक्ति केंद्र की टीम ने वर्चुअल माध्यम से बैठक का आयोजन किया। बैठक में कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया। महिला कल्याण अधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की ओर से कई योजनाओं चलाई जा रही है, लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग इनका लाभ नहीं ले पाते। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कन्या सुमंगला योजना के फार्म भरवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को शासन की योजनाओं को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने को निर्देशित किया।

chat bot
आपका साथी