मवेशी टकराने से पांच मिनट खड़ी रही मालगाड़ी

संवाद सहयोगी भोगनीपुर मलासा रेलवे स्टेशन के पास रविवार को कानपुर से झांसी की ओर जा र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:34 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:34 PM (IST)
मवेशी टकराने से पांच मिनट खड़ी रही मालगाड़ी
मवेशी टकराने से पांच मिनट खड़ी रही मालगाड़ी

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: मलासा रेलवे स्टेशन के पास रविवार को कानपुर से झांसी की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गई। इससे पांच मिनट तक मालगाड़ी ट्रैक पर खड़ी रही।

कानपुर से झांसी की ओर जा रही एनएमजी मालगाड़ी के मलासा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पूर्व ही मोहम्मदपुर गांव के सामने एक गोवंश मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को खड़ा किया। मालगाड़ी के चालक ने मामले की जानकारी मलासा रेलवे स्टेशन के एएसएम एनके कटियार को दी। एएसएम के निर्देश पर प्वाइंटसमैन राजेश शर्मा ने घटना स्थल पर जाकर इंजन में फंसे गोवंश के अवशेष को निकाला, जिससे करीब पांच मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका। एएसएम एनके कटियार ने बताया कि मालगाड़ी से मवेशी टकराने से मालगाड़ी के अलावा अन्य दूसरी कोई ट्रेन विलंबित नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी