लाभार्थियों को बांटे गए गोल्डन कार्ड

जागरण संवाददाता कानपुर देहात मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत सोमवार को गोल्डन कार्ड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 12:16 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 12:16 AM (IST)
लाभार्थियों को बांटे गए गोल्डन कार्ड
लाभार्थियों को बांटे गए गोल्डन कार्ड

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत सोमवार को गोल्डन कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक प्रतिभा शुक्ला, डीएम जेपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को शासन की योजनाओं के बारे में बताया गया।

माती इको पार्क में सोमवार को आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक व डीएम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड दिए गए। हवासपुर सीएचसी में संदलपुर ब्लाक प्रमुख राहुल तिवारी मीनू की उपस्थित में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 50 लोगों को गोल्डन कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम में बीडीओ

संदलपुर भगवान सिंह, अधीक्षक डा. महेश चंद्र विश्कर्मा, रामू शुक्ला, दीपू तिवारी, गोविद मौजूद रहे। भोगनीपुर के मलासा ब्लाक के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक विनोद कटियार व ब्लाक प्रमुख स्वतंत्र पासवान ने रुकमणी, लक्ष्मी देवी, महेश, कृष्ण कुमार, रिया सिंह, रामवती, सहवाग सिंह, मीना कुमारी, गंगाराम, रश्मी, अंकित कुमार सहित करीब 25 लोगों को गोल्डन कार्ड वितरित किए। इस दौरान बीडीओ सच्चिदानंद प्रसाद, सीएचसी अधीक्षक डॉ. विकास कुमार, एडीओ विमल सचान, हरिओम सक्सेना, संदीप कटियार, पवन निषाद, रोहित सचान, रजत सचान मौजूद रहे। इसी प्रकार अमरौधा ब्लाक सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मैथा ब्लाक सभागार में गोल्डन कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह की उपस्थित में किया गया। इस दौरान 125 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड दिए गए। कार्यक्रम में बीडीओ डीपी यादव, डा. गजेंद्र सिंह, सप्लाई इंस्पेक्टर दिलीप सिंह मौजूद रहे। सरवनखेड़ा ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 102 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए गए।इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डा. विशाल दिवाकर, बीडीओ अशोक कुमार, अतुल चंदेल, जय सिंह मौजूद रहे। रसूलाबाद में ब्लाक प्रमुख राधा दुबे की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 120 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में बीडीओ डा. गीतम सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा आशीष मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि हाफिज मुईन खान, देवेंद्र कुमार, अरविद कुमार मौजूद रहे। डेरापुर ब्लाक सभागार में बीडीओ बब्बन राय की मौजूदगी में 125 लोगों को गोल्डन कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम में सीएचसी प्रभारी डा. अशोक कुमार, आयुष्मान मित्र अमर सिंह, राम किशोर पांडेय, मुनेश शुक्ला मौजूद रहे।

कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख का नहीं लिखा नाम

झींझक : ब्लाक सभागार में आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बैनर लगाया गया था। बैनर में ब्लाक प्रमुख रानी देवी का नाम नहीं था, जबकि बसपा पदाधिकारियों के नाम लिखे थे। इस पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विपिन कुमार शर्मा ने नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने सीएमओ को मामले से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर डीएम से मिलकर उन्हें अवगत कराऊंगा।

chat bot
आपका साथी