जीजीआइसी पुखरायां की छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

संवाद सहयोगी भोगनीपुर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत जीजीअ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:42 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:42 PM (IST)
जीजीआइसी पुखरायां की छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
जीजीआइसी पुखरायां की छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत जीजीआईसी पुखरायां की छात्राओं ने मतदाता जागरुकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

जीजीआइसी पुखरायां की प्रधानाचार्य रती वर्मा की अगुवाई में विद्यालय से शुरु हुई मतदाता जागरुकता रैली सुआ बाबा मंदिर, मेनरोड, सघन क्षेत्र से होती हुई आरएसजीयू इंटरकालेज पुखरायां के मैदान में समाप्त हुई। रैली में शामिल छात्राएं जागो उठो मतदाता, बन जाओ देश के भाग्य विधाता, लोकतंत्र बचाना है, वोट डालने जाना है, चाहे जितनी हो मजबूरी, वोट डालना है जरुरी, किसी के बहकावे में न आना,सोच समझकर बटन दबाना आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रही थीं। रैली के समापन पर डायट प्राचार्य अरुण कुमार शुक्ला ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए चुनाव के दौरान मतदान अवश्य करें ताकि अच्छे व योग्य उम्मीदवार का निर्वाचन हो सके। प्रधानाचार्य रती वर्मा, प्रवक्ता मंजू पोरवाल, बीईओ दिनेश त्रिपाठी, नरेंद्र गोस्वामी, रामशंकर यादव, दिलीप आर्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी