नवरात्र में मांग बढ़ने पर फलों के दामों में आया उछाल

जागरण संवाददाता कानपुर देहात नवरात्र में फलों की मांग बढ़ने पर उनके दामों में भी उछा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 09:51 PM (IST)
नवरात्र में मांग बढ़ने पर फलों के दामों में आया उछाल
नवरात्र में मांग बढ़ने पर फलों के दामों में आया उछाल

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : नवरात्र में फलों की मांग बढ़ने पर उनके दामों में भी उछाल आना शुरू हो गया है। महंगे दामों में खरीद के कारण लोगों की जेब पर उसका भार पड़ रहा है। वहीं कोरोना संक्रमण का असर के कारण दूसरे राज्य से मंडी में माल भी पूर्व की तुलना में कम आ रहा है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय फल की मंडी में माल की कमी होने लगी है। पूर्व की तुलना में माल कम आने के साथ ही नवरात्र में फलों की मांग भी बढ़ गई है। इससे स्थानीय व छोटे बाजार पर इसका बुरा प्रभाव पड़ने लगा है। आम दिनों की तुलना में नवरात्र पर फलों की मांग बढ़ जाती है। पूर्व में 30 रुपये में बिकने वाले केले के दाम अब 50 रुपये पार कर रहे हैं। इसी तरह सेव, संतरा, अंगूर, अनार के साथ ही अन्य मौसमी फलों के दाम में 20 से 40 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हो गई है। अकबरपुर निवासी फल विक्रेता मोहम्मद सलीम बताते हैं कि कोरोना संक्रमण के कारण महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति बन गई है, जिससे माल कम आ रहा है। वहीं नवरात्र में मांग भी बढ़ गई है, जिससे फलों के दामों में उछाल आया है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में हालात में सुधार न हुआ तो फलों के दाम और भी बढ़ने की संभावना है। हम लोगों को मंडी से ही माल महंगा मिल रहा है। नवरात्र में व्रत रखने वाले भक्त फल का ही सेवन करते हैं। इस कारण ही फल के दाम विक्रेताओं ने बढ़ा दिए हैं। इससे बहुत ही समस्या बढ़ गई है। महंगाई पहले से ही कम न थी वहीं अब फलों के दाम बढ़ने से आमजन की गृहस्थी प्रभावित होगी। - मीरा पांडेय कोरोना काल में लोगों की आय के स्त्रोत सीमित हो रहे हैं, लेकिन महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। मध्यम वर्गीय परिवार के लिए आज के समय में परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। - साधना शर्मा

chat bot
आपका साथी