एक नवंबर से जिला अस्पताल में शाम पांच से रात 10 बजे तक लगेगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में हो रहे वैक्सीनेशन के साथ ही गोल्डन कार्ड ई श्रम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:15 PM (IST)
एक नवंबर से जिला अस्पताल में शाम पांच से रात 10 बजे तक लगेगी वैक्सीन
एक नवंबर से जिला अस्पताल में शाम पांच से रात 10 बजे तक लगेगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में हो रहे वैक्सीनेशन के साथ ही गोल्डन कार्ड, ई श्रम कार्ड, यूडीआइडी कार्ड सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। वहीं वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए डीएम ने जिला अस्पताल में शाम पांच से रात्रि 10 बजे तक वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए, जबकि जिले के 12वें स्थान पर पहुंचने पर अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया।

कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम जेपी सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही न की जाए। ग्रामीण व कस्बा क्षेत्र में लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाए। इसके साथ ही जिला अस्पताल में एक नवंबर से शाम पांच से रात्रि 10 बजे तक वैक्सीनेशन किया जाए। विशेष नेतृत्व और लगन से वैक्सीनेशन में जिले को 12वां स्थान मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही कहा कि अब हमें टाप 10 में जगह बनानी है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि बुधवार को 133 यूडीआइडी कार्ड बनाए गए हैं। 31 अक्टूबर को यूडीआइडी कार्ड और ई-श्रम के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। डा. एपी वर्मा ने बताया कि जनपद में प्रतिदिन फागिग कराई जा रही है और दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है। डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। सहायक श्रमायुक्त अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार को 3060 ई-श्रम पोर्टल पर श्रमिकों का पंजीयन कराया जा चुका है। पशु चिकित्साधिकारी डा. डीएन लवानिया को निर्देशित करते हुए कहा कि नंदीशालाओं का निर्माण शीघ्र शुरू कराएं। बैठक में सीडीओ सौम्या पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहबलाल, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डा. एके सिंह, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी