रेलवे फाटक पर जाम लगने से खड़ी रही मालगाड़ी

संवाद सहयोगी झींझक झींझक रेलवे फाटक खुलते ही दोनों तरफ के वाहन फंसने से डाउन म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:07 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:07 PM (IST)
रेलवे फाटक पर जाम लगने से खड़ी रही मालगाड़ी
रेलवे फाटक पर जाम लगने से खड़ी रही मालगाड़ी

संवाद सहयोगी, झींझक : झींझक रेलवे फाटक खुलते ही दोनों तरफ के वाहन फंसने से डाउन मालगाड़ी एडवांस सिग्नल के पास करीब 6 मिनट तक खड़ी रही। पुलिस ने वाहनों को पीछे करवाकर फाटक बंद करवाया इसके बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया। यहां जाम से वाहन सवार जूझते रहे।

मंगलवार को लगातार कई ट्रेनें निकलने के कारण करीब आधा घंटे तक झींझक रेलवे फाटक नहीं खुल सका। इस बीच सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। जैसे ही गेटमैन शैलेंद्र ने दोपहर 12:24 बजे करीब फाटक खोला तो पहले निकलने के चक्कर में एक साथ कई वाहन पटरियों पर पहुंच गए। कुछ वाहन निकल पाए थे तभी डाउन की मालगाड़ी आ गयी। चालक ने ट्रेन को 12:32 मिनट पर रेलवे फाटक से पहले डाउन के एडवांस सिग्नल के पास रोक लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को पीछे करवाकर 12:38 मिनट पर फाटक बंद कराया, जिसके बाद मालगाड़ी को रवाना किया जा सका। इसके करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर जाम लगता रहा और वाहन सवार परेशान हुए। स्टेशन मास्टर झींझक राजेंद्र मीणा ने बताया की रेलवे फाटक खुलने पर पटरियों पर वाहन फंसने से करीब 6 मिनट तक मालगाड़ी खड़ी रही थी।

chat bot
आपका साथी