आवारा मवेशी से टकरा कर बोलेरो हाईवे पर पलटी, चार लोग जख्मी

आवारा मवेशी से टकरा कर बोलेरो हाईवे पर पलटी चार लोग जख्मी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 11:20 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:02 AM (IST)
आवारा मवेशी से टकरा कर बोलेरो हाईवे पर पलटी, चार लोग जख्मी
आवारा मवेशी से टकरा कर बोलेरो हाईवे पर पलटी, चार लोग जख्मी

संवाद सूत्र, मुंगीसापुर: बेसहारा मवेशी सड़कों पर काल बनकर दौड़ रहे हैं। इन मवेशी को बचाने में कस्बे के भड़पुरा मोड़ के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई, जिससे एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है।

जालौन के थाना कुठौंद के गांव मदारीपुर निवासी कीरत तिवारी अपनी पत्नी पूनम, बच्चे 12 वर्षीय नितिन, छह वर्षीय निशांत तथा साथी राधाकांत के साथ कानपुर जा रहे थे। सोमवार सुबह कस्बे के भड़पुरा मोड के पास पशु बाजार के सामने हाईवे की कानपुर की ओर जाने वाली लेन पर अचानक कई मवेशी आ गए। साथ ही बाईं तरफ बाइक सवार जा रहे थे। चालक थाना कुठौंद निवासी चंद्र प्रकाश ने मवेशी को बचाने में बोलेरो दाहिनी ओर मोड़ दी, जिससे अनियंत्रित होकर वह डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। तेज आवाज होने से लोग बचाने के लिए उस ओर भागे। सवारियों की चीख पुकार मच गई। लोगों ने गाड़ी के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। दुर्घटना में पूनम के अलावा बाकी लोगों को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराने के साथ पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने एनएचएआइ को सूचना देकर डिवाइडर पर लटकी बोलेरो को हटवाया। थाना प्रभारी नीरज यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी