विधायक निधि व सीएसआर फंड से लगेंगे चार आक्सीजन प्लांट

जागरण संवाददाता कानपुर देहात संक्रमण से बचाव को लेकर सभी स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त रहें। ड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:11 PM (IST)
विधायक निधि व सीएसआर फंड से लगेंगे चार आक्सीजन प्लांट
विधायक निधि व सीएसआर फंड से लगेंगे चार आक्सीजन प्लांट

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : संक्रमण से बचाव को लेकर सभी स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त रहें। डायलिसिस सेंटर स्थापित करने को लेकर ध्यान रखें। विधायक निधि व सीएसआर फंड से जिले में चार आक्सीजन प्लाट लगाए जाएंगे, जिसको लेकर तैयारी रखें। यह बात डीएम जेपी सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही।

कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में टीम 9 को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को बढ़ाया जाए, इसके लिए 25 टीमों के अलावा 10 न्याय पंचायतों में अलग से टीमें भी गठित की जाएं। संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बस ड्राइवर और कंडेक्टर इत्यादि का भी वैक्सीनेशन कराया जाए। इसके साथ ही रेहड़ी ठेला लगाने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाए। सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि संक्रमण की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए जिले में सभी स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त कर लें। जिले में विधायक निधि व सीएसआर फंड से चार आक्सीजन प्लांट स्थापित होने है उसको लेकर तैयारी कर लें। वहीं डायलिसिस सेंटर होने पर डीएम ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य से जुड़ी सभी आवश्यक सेवाओं को निश्चित समय में दुरुस्त कर लें, जिससे आने वाले समय में लोगों को समस्या न हो। इसके साथ ही श्रमिकों की पहचान कर उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए निर्देशित किया। गोल्डन कार्ड की कम संख्या पर उन्होंने नाराजगी जताई और प्रतिदिन आठ हजार का लक्ष्य निर्धारित किया। इस दौरान सीडीओ सौम्या पांडेय, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट साक्षी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी