जल्द खजांचीनाथ से मिलने आ सकते हैं पूर्व सीएम

संवाद सहयोगी झींझक: जल्द ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खजांचीनाथ से मिलने आ सकते ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 06:36 PM (IST)
जल्द खजांचीनाथ से मिलने आ सकते हैं पूर्व सीएम
जल्द खजांचीनाथ से मिलने आ सकते हैं पूर्व सीएम

संवाद सहयोगी झींझक: जल्द ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खजांचीनाथ से मिलने आ सकते हैं। इसके संकेत पूर्व ब्लाक प्रमुख ने दिये हैं। खजांची के जन्म के बाद से ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उसे समय-समय पर मदद भेजते रहे हैं। जनपद के क्षेत्रीय नेताओं से हाल चाल भी लेते रहते हैं। 29 नवंबर 17 में खजांची व उसके भाई धीरू 8 ,शिवा6, गगन 4 तथा प्रीती 10 व मां सर्वेसा को सैफई बुलाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ ही सभी को कपड़े आदि दिये थे। अब उन्होंने खजांची से मिलने का मन बनाया है। वह जल्द ही खजांची से मिलने अंनंतपुर जोगीडेरा या सरदार पुरवा आ सकते हैं।

अब खजांचीनाथ को रखने पर रार

संवाद सहयोगी झींझक: खजांची नाथ को लेकर दो ग्राम पंचायतों में रार छिड़ी है। सरदारपुरवा के प्रधान उसे घर ले जाना चाहते हैं परंतु उसकी मां मायके अनंतपुर जोगीडेरा में रहना चाहती है।

खजांची के जन्म के बाद उसकी मां सर्वेशा देवी अपने सभी बच्चों के साथ मायके अनंतपुर जोगीडेरा में रह रही है। यहां पर पूर्व प्रधान सर्वेश ¨सह खजांची के परिवार की देख रेख करते हैं। वहीं सरदारपुरवा गांव के प्रधान पुत्र गुड्डू यादव खजांची को गांव ले जाने के लिये कई बार प्रयास कर चुके हैं परंतु उसकी मां, सास व जेठ पर मारपीट का आरोप लगा जाने से मना कर देती हैं।

chat bot
आपका साथी