सावन का पहला सोमवार आज, जुटेंगे भक्त

जागरण संवाददाता कानपुर देहात सावन के पहले सोमवार पर आज भक्त शिवालयों में जुटेंगे। भगवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 08:20 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 08:20 PM (IST)
सावन का पहला सोमवार आज, जुटेंगे भक्त
सावन का पहला सोमवार आज, जुटेंगे भक्त

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : सावन के पहले सोमवार पर आज भक्त शिवालयों में जुटेंगे। भगवान का दर्शन-पूजन कर सुख-समृद्धि की लोग कामना करेंगे। मंदिरों में एक दिन पहले से तैयारियां चलती रहीं और संक्रमण से बचाव को ध्यान रखा गया। कहीं गोले बनाए गए तो कहीं पर जाल लगा दिया गया, जिससे लोग शिवलिग तक न जा सके।

कपालेश्वर मंदिर में सावन के प्रथम सोमवार को भक्तों को पूजा अर्चना में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके तहत थानाध्यक्ष आलोक यादव ने मंदिर के प्रबंधक के साथ मिलकर व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी ली। कपालेश्वर मंदिर के प्रबंधक करुणेश नारायण मिश्रा ने बताया कि शारीरिक दूरी के हिसाब से गोले बना दिए गए हैं। इसी गोले में भक्त खड़े रहेंगे और बारी आने पर दर्शन करेंगे। वहीं यहां पर साफ सफाई कर दी गई है साथ ही समिति के लोग व्यवस्था में लगे रहेंगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि यहां पर व्यवस्था सही है। उधर, अकबरपुर के कालिका देवी मंदिर में कोई शिवलिग को स्पर्श नहीं कर सकेगा। संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंदिर के द्वार पर लकड़ी का जाल लगा दिया गया है इससे दूर से ही भक्त दर्शन करेंगे। यहां भी साफ-सफाई की गई साथ ही दुकानों पर लोगों ने पहले से ही पूजन सामग्री खरीद कर रख ली। धर्मगढ़ बाबा मंदिर रसूलाबाद व बाणेश्वर मंदिर बनीपारा में तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। साज-सज्जा हो गई है साथ ही दर्शन के दौरान समिति के लोग नजर रखेंगे कि अधिक भीड़ न जुटने पाए। मास्क जरूर लगाकर आना होगा। बीते वर्ष की तरह ही यहां भी शिवलिग को कोई स्पर्श नहीं कर सकेगा।

chat bot
आपका साथी