पहले पीटा फिर गला घोटकर प्रीति को मार डाला

संवाद सहयोगी भोगनीपुर बरौर थाना क्षेत्र के फरजाबाद गांव में सोमवार को हुई युवती प्रीति क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:35 PM (IST)
पहले पीटा फिर गला घोटकर प्रीति को मार डाला
पहले पीटा फिर गला घोटकर प्रीति को मार डाला

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : बरौर थाना क्षेत्र के फरजाबाद गांव में सोमवार को हुई युवती प्रीति की गला घोटकर हत्या की गई थी। मारने से पहले हत्यारे ने उसे बेरहमी से पीटा भी था, जिससे दोनों हाथ की हड्डी टूट गई थी साथ ही गले व चेहरे पर चोट आई। वहीं अभी तक स्वजन ने तहरीर नहीं दी है। पुलिस गायब मोबाइल को बरामद करने में जुटी है।

फरजाबाद निवासी किसान गंगाराम संखवार की 18 वर्षीय पुत्री प्रीति की हत्या कर दी गई थी। उसका शव सोमवार को गांव के बाहर खेत में मिला था। घटनास्थल पर कोई आलाकत्ल नहीं मिला था। मंगलवार को प्रीति का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। वहीं स्लाइड भी बनाई गई है। इधर जांच में पुलिस को अभी तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने इस मोबाइल फोन को खोजने का प्रयास किया लेकिन अभी तक पुलिस इसे नहीं ढूंढ सकी है। पुलिस ने सीडीआर मंगाया है जिसके बाद ही कुछ सुराग मिल सकता है। वहीं परिवार के लोगों ने किसी पर शक नहीं जताया है और अभी तक तहरीर भी नहीं दी है। उधर मंगलवार को फरजाबाद गांव पहुंचे भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सुनील यादव, महासचिव लोकेन्द्र सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रीता, संगठन के गोविद अंबेडकर, श्यामू गौतम, निर्मल कुमार, आजाद समाज पार्टी के मंडल प्रभारी अजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष पीडी गौतम पहुंचे। प्रीति देवी की मां कुषमा, बड़ी बहन खुशबू, रुबी व छोटी बहन काजल समेत अन्य स्वजनों से मुलाकात कर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन लोगों ने भरोसा दिया कि वह उनके साथ है जहां जरूरत होगी संघर्ष तक करेंगे। बरौर थानाध्यक्ष श्रीकेश भारती ने बताया कि प्रीति के हत्यारों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रीति के गायब मोबाइल फोन सीडीआर निकलवाई गई है। मृत्यु से पूर्व उसने किससे-किससे बात की, इस बात की जानकारी कर जांच को तेज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी