गैस सिलिडर में लगे आग तो गीला बोरा मारकर बुझाएं

गैस सिलिडर में लगे आग तो गीला बोरा मारकर बुझाएं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 11:35 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:02 AM (IST)
गैस सिलिडर में लगे आग तो गीला बोरा मारकर बुझाएं
गैस सिलिडर में लगे आग तो गीला बोरा मारकर बुझाएं

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स कार्यक्रम के तहत सोमवार को माती अग्निशमन केंद्र में अकबरपुर के खोखा उच्च प्राथमिक स्कूल के बच्चे पहुंचे। उन्होंने अग्निशमन जवानों की कार्यप्रणाली देखी। कंट्रोल रूम किस तरह से काम करता है यह जाना। इसके बाद आग बुझाने के तरीके सीखे। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि गैस सिलिडर में आग लगे तो गीला बोरा मारकर आसानी से आग बुझाई जा सकती है।

स्कूली बच्चे एसपीएस कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों की कार्यशैली व यहां तैनात अफसरों व कर्मियों के काम की बारीकियां सीख रहे हैं। खोखा उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चे सोमवार को माती अग्निशमन केंद्र पहुंच गए। यहां बच्चों को फायर टेंडर दिखाए गए। तेल की आग पर फोम प्रयोग कर आग काबू करने की जानकारी दी गई। बताया गया कि तेल की आग फोम से आसानी से बुझती है। बिजली की आग लगने पर पानी की बौछार से पहले आपूर्ति बंद कराने की सतर्कता के बारे में बताया गया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मिश्रदेव ने बच्चों को बताया कि रसोई में कपड़ों में आग लग जाए तो कभी घबराकर भागना नहीं चाहिए। बताया गया कि धैर्य बनाए रखते हुए फर्श पर लेटकर लुढ़कने से कपड़ों की आग बुझ जाती है। अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर आग बुझाकर दिखाया गया। स्कूल के बच्चों ने भी अग्निशमन यंत्र प्रयोग कर आग बुझाकर देखा। यहां फायरमैन मातादीन, राहुल कुमार, पुनीत कुमार, राहुल, श्रीनारायण, हृदेश सिंह व दीपांशु मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी