गैस सिलिंडर फटने से दो मकानों में लगी आग, किसान झुलसा

हजारों रुपये कीमत की गृहस्थी का सामान जला संवाद सहयोगी भोगनीपुर बरौर थाना के अनंतापुर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:09 AM (IST)
गैस सिलिंडर फटने से दो मकानों में लगी आग, किसान झुलसा
गैस सिलिंडर फटने से दो मकानों में लगी आग, किसान झुलसा

हजारों रुपये कीमत की गृहस्थी का सामान जला

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : बरौर थाना के अनंतापुर गांव के मजरा भरतपुर में रविवार को सुबह खाना बनाते समय गैस सिलिंडर लीकेज से मकान में आग लग गई। देखते ही देखते बगल के मकान में भी आग पहुंच गई। आग बुझाने में किसान झुलस गया। कुछ देर में तेज आवाज के साथ सिलिंडर फट गया, लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। आग से दो परिवार की हजारों रुपये कीमत की गृहस्थी जल गई।

भरतपुर निवासी किसान विजय कुमार उर्फ छोटे, बड़े भाई श्रीबाबू व पिता मूलचंद्र के साथ रहते हैं। रविवार को विजय अकेले थे और बाकी लोग रिश्तेदारी में गए थे। विजय खाना बना रहे थे कि सिलिंडर लीकेज से आग लग गई। आग से घर का सामान व छप्पर जलने लगा। आग बुझाने के प्रयास में विजय झुलस गए। आग तेज होने पर विजय शोर मचाते हुए बाहर भागे, आग की लपटें व सिलिंडर लीकेज की बात सुन सभी दूर खड़े हो गए। अचानक से धमाके के साथ सिलिंडर फटा तो रसोई क्षतिग्रस्त हो गई। आग की लपटों ने पड़ोसी रामलखन के घर को भी चपेट में ले लिया, जिससे विजयकुमार व रामलखन दोनों की गृहस्थी का सामान जल गया। ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह ने आग से झुलसे विजयकुमार को सीएचसी देवीपुर भेजा और घटना की जानकारी तहसीलदार रामशंकर वर्मा व भोगनीपुर स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन को दी। सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई। लेखपाल सपना यादव, कानूनगो शिवचंद्र निगम के साथ गांव पहुंचे तहसील रामशंकर वर्मा ने आग से हुई क्षति का आकलन कराया। तहसीलदार के निर्देश पर गांव के राशन कोटेदार ने दोनों पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री के रुप में 20-20 किलो गेहूं व चावल दिए। तहसीलदार ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर सरकारी मदद दिलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी