सरदारपुर में डंप भूसे में लगी आग से अफरातफरी

संवाद सहयोगी सिकंदरा क्षेत्र सरदारपुर गांव के पास मंगलवार को एक ईंट-भट्ठे पर उठी चि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 09:08 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 09:08 PM (IST)
सरदारपुर में डंप भूसे में लगी आग से अफरातफरी
सरदारपुर में डंप भूसे में लगी आग से अफरातफरी

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : क्षेत्र सरदारपुर गांव के पास मंगलवार को एक ईंट-भट्ठे पर उठी चिगारी से पास में ही डंप भूसे में आग लग गई और इससे अफरातफरी मच गई। फायर बिग्रेड पहुंची और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया जा सका, जिससे करीब पांच लाख रुपये का भूसा जल गया।

खोजाफूल कस्बा निवासी भूरे यादव व मंगलपुर थाने के फिरोजापुर गांव निवासी प्रदीप कुमार का साझे में विद्या ब्रिक फील्ड के नाम से भट्टा है। भट्ठे की चिमनी के आसपास ईंट पकाने के लिए भारी संख्या में भूसा डंप किया हुआ है। मंगलवार शाम को भट्ठे से उठी चिगारी अचानक डंप भूसे में आग लग गई। मजदूरों ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया पर असफल रहे। तेज लपटें उठने पर सभी इधर-उधर भागे। तहसीलदार लखनलाल सिंह राजपूत फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ ही पुलिस बल पहुंचा। फायरमैन प्रभारी राज नारायण, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, करण सिंह, चालक ब्रजकिशोर यादव आदि ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। आग से करीब पांच लाख कीमत का भूसा जल गया। एसडीएम आरसी यादव ने बताया कि भट्ठे पर भूसा जलाना नियम विरुद्ध माना जाता है फिलहाल जांच कराई जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी