आग : हार्वेस्टर की चिगारी से लगी आग, गेहूं की फसल राख

संवाद सूत्र सरवनखेड़ा क्षेत्र के गंगागंज गांव में शनिवार दोपहर हार्वेस्टर से गेहूं की कट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:50 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:50 PM (IST)
आग : हार्वेस्टर की चिगारी से लगी आग, गेहूं की फसल राख
आग : हार्वेस्टर की चिगारी से लगी आग, गेहूं की फसल राख

संवाद सूत्र, सरवनखेड़ा : क्षेत्र के गंगागंज गांव में शनिवार दोपहर हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई-मढ़ाई चल रही थी। इसी दौरान मशीन से निकली चिगारी से फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे साढ़े तीन बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने फायर कर्मियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जबकि फसल जलने से किसान गश खाकर गिर पड़ा।

गजनेर थानाक्षेत्र के गंगागंज गांव निवासी गोपाल बाजपेयी शनिवार दोपहर हार्वेस्टर से गेहूं की फसल कटवा रहे थे। गेहूं की कटाई शुरू ही हुई थी कि इसी दौरान हार्वेस्टर से निकली चिगारी से फसल में आग लग गई। वहां मौजूद किसान झाड़ी व डंडे के माध्यम से आग बुझाने लगे। जानकारी मिलने पर जिठरौली व गंगागंज के अन्य किसान भी पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद किसानों ने आग पर काबू पाया। इससे आसपास के सटे खेतों में आग नहीं पहुंच सकी, लेकिन फिर भी साढ़े तीन बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने सुलग रही फसल पर पानी का छिड़काव किया। फसल नष्ट देख किसान गोपाल बाजपेयी गश खाकर गिर पड़े, जिससे उन्हें उपचार के लिए भेजा गया। लेखपाल विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आग के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी