मास्क न लगाने पर जुर्माना, चार दुकानदार गिरफ्तार

संवाद सहयोगी रसूलाबाद (कानपुर देहात) लॉकडाउन चार का पालन कराने निकली एसडीएम ने रसू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 04:48 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 04:48 PM (IST)
मास्क न लगाने पर जुर्माना, चार दुकानदार गिरफ्तार
मास्क न लगाने पर जुर्माना, चार दुकानदार गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद (कानपुर देहात): लॉकडाउन चार का पालन कराने निकली एसडीएम ने रसूलाबाद कस्बे में चार दुकानदारों को शारीरिक दूरी का पालन न कराने पर हिरासत में लिया जबकि बिना मास्क के खरीदारी कर रहे 20 लोगों से जुर्माना वसूला गया। 19 बाइकों का चालान किया गया।

मंगलवार को रसूलाबाद आजाद चौक से हर तरफ बायीं ओर की दुकानें सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक खुलनी थी, लेकिन कुछ दुकानदारों ने दाहिने तरफ की दुकानें खोल लीं, तभी निरीक्षण को निकलीं एसडीएम अंजू वर्मा, सीओ राम शरण सिंह, प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय, ईओ संजय पटेल आदि ने नाराजगी जताते हुए एक मिठाई विक्रेता तथा तीन रेडीमेड दुकानदारों को हिरासत में ले लिया। दुकानदार द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगने पर दोबारा गलती न करने की शर्त पर हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया। वहीं खरीदारी करने आए ग्रामीण तथा नगर क्षेत्र के बिना मास्क लगाए 20 लोगों से 2000 जुर्माना वसूला गया जबकि 19 बाइकों का चालान किया गया। एसडीएम अंजू वर्मा ने बताया कि रसूलाबाद नगर के जो भी दुकानदार शारीरिक दूरी के साथ जिला अधिकारी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते पाए जाएंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी