शादी में दो पक्षों में जमकर मारपीट, मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी रसूलाबाद रसूलाबाद के गांधीनगर में विवाह समारोह में डीजे पर हो रहे डां

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 05:51 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 05:51 PM (IST)
शादी में दो पक्षों में जमकर मारपीट, मुकदमा दर्ज
शादी में दो पक्षों में जमकर मारपीट, मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : रसूलाबाद के गांधीनगर में विवाह समारोह में डीजे पर हो रहे डांस को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इससे कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मंगलपुर निवासी महिला ने बताया कि वह अपनी बुआ की बेटी की शादी में गांधी नगर गई थी। उसके साथ उसकी दो बहनें, भाभी व भाई साथ थे। डीजे पर डांस के दौरान बलराम, अलखराम, कमलेश, दिनेश, सुनील, अरुण, सीताराम व पांच अज्ञात लोग बत्ती गुल होने पर जबरन डांस करने के लिए खींचने लगे। विरोध पर मारपीट कर उन्हें नीचे गिरा दिया। आरोप है कि इस दौरान उन लोगों ने उसकी भाभी व भाई की सोने की चेन, अंगूठी व मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर भाई के चाकू मारकर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से गांधीनगर निवासी अनिल संखवार ने बताया कि पूरा कला जिला औरैया से अनिल की बरात गांधीनगर आई थी। इसमें दूसरे पक्ष के आरोपित डांस कर रहे थे और घर की महिलाओं को जबरन डांस करने के लिए कहने लगे। विरोध पर उन लोगों के साथ मारपीट की गई। वहां खड़े बलराम के ईंट लगने से वह घायल हो गए और रमन भी घायल हो गया। थाना प्रभारी शशि भूषण मिश्र ने बताया कि पुलिस कप्तान के आदेश से एक पक्ष की और दूसरे पक्ष से मिली तहरीर के अनुसार दोनों ही पक्षों का संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी