दयानतपुर गांव में बुखार के मरीजों का किया इलाज

संवाद सहयोगी सिकंदरा राजपुर पीएचसी से जुड़े ग्राम दयानतपुर गांव में सप्ताह भर पूर्व से फैल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:21 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:21 PM (IST)
दयानतपुर गांव में बुखार के मरीजों का किया इलाज
दयानतपुर गांव में बुखार के मरीजों का किया इलाज

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : राजपुर पीएचसी से जुड़े ग्राम दयानतपुर गांव में सप्ताह भर पूर्व से फैले बुखार के चलते टीम ने गांव में शिविर लगाया। यहां पर 12 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। स्लाइड बनाने के साथ ही गांव में कीटनाशक का छिड़काव कराया गया।

दयानतपुर गांव में बीते एक सप्ताह से बुखार का प्रकोप चल रहा है। यहां पर शनिवार को महिला सावित्री देवी की बुखार से जान जा चुकी है और मौजूदा समय पर कई लोग बुखार से पीड़ित हैं। बुधवार को पीएचसी प्रभारी डाक्टर डीके सिंह के निर्देशन में पहुंची स्वास्थ्य टीम ने शिविर लगाकर 13 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। चार गंभीर मरीजों की रक्त पट्टिका बनाई। सभी को निश्शुल्क दवा वितरण किया गया। नाली व गंदगी के स्थानों पर डीडीटी का छिड़काव कराया गया। स्वास्थ्य टीम के डाक्टर प्रियंक तिवारी ने मरीजों का उपचार के दौरान बताया कि बीमारी से बचाव के लिए रात का बचा हुआ भोजन कतई न करें। खाना खाते समय हाथों को साबुन से धोएं व घर के आसपास गंदगी के साथ ही जलभराव ना होने दें। सफाई का विशेष ध्यान रखें उन्होंने स्वच्छता अपनाए जाने पर जोर दिया। इस मौके पर फार्मासिस्ट विकास कुमार, सुरेश शुक्ला, हेल्थ सुपरवाइजर यूडी उपाध्याय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी