दो बिजली केंद्रों में फाल्ट से 160 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित

संवाद सहयोगी झींझक क्षेत्र के कठिका पारेषण केंद्र की 33 केवी लाइन में फाल्ट हो गया ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:33 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:33 PM (IST)
दो बिजली केंद्रों में फाल्ट से 160 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित
दो बिजली केंद्रों में फाल्ट से 160 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित

संवाद सहयोगी, झींझक : क्षेत्र के कठिका पारेषण केंद्र की 33 केवी लाइन में फाल्ट हो गया, जिससे पारेषण केंद्र से जुड़े करीब 100 गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं झींझक उपकेंद्र में फाल्ट होने के कारण 60 गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई। इससे लोगों को भीषण गर्मी में जूझना पड़ा। विद्युत कर्मियों ने फाल्ट दूर किया, जिसके बाद लोगों को राहत मिली।

कठिका पारेषण केंद्र से झींझक विद्युत उपकेंद्र आने वाली 33 केवी लाइन में फाल्ट आने के कारण दोपहर एक बजे झींझक नगरपालिका समेत खमहैला, कमलाबाग, नासरसेड़ा, झलवा, बाबूपुरवा, जुरिया, जलिहापुर समेत 100 गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर बिजली कर्मियों ने शाम आठ बजे फाल्ट को दुरुस्त किया, जिसके बाद आपर्ति बहाल हो सकी। वहीं कठिका पारेषण केंद्र से मिडाकुआं विद्युत उपकेंद्र आने वाली 33 केवी लाइन में शुक्रवार रात करीब 1:30 फाल्ट हो गया। इससे उपकेंद्र से जुड़े मलगांव, जैतीपुर, बहादुरपुर, मिडाकुआं समेत 60 गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई। इससे लोगों को पेयजल सहित अन्य किल्लत का सामना करना पड़ा। बिजली कर्मियों द्वारा फाल्ट ठीक करने के बाद शनिवार की शाम 6:30 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। करीब 18 घंटे बाद आपूर्ति बहाल होने पर लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। एसडीओ झींझक मनीष वर्मा ने बताया कि फाल्ट आने के कारण सप्लाई बाधित हुई थी लाइनमैनों द्वारा फाल्ट ठीक करने पर सप्लाई बहाल हो सकी।

chat bot
आपका साथी