बारिश से फाल्ट, 52 गांवों की सात घंटे बिजली गुल

संवाद सहयोगी झींझक बारिश में फाल्ट आने के कारण झींझक के लगरथा रोड बिजली उपकें

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 06:33 PM (IST)
बारिश से फाल्ट, 52 गांवों की सात घंटे बिजली गुल
बारिश से फाल्ट, 52 गांवों की सात घंटे बिजली गुल

संवाद सहयोगी, झींझक : बारिश में फाल्ट आने के कारण झींझक के लगरथा रोड बिजली उपकेंद्र के अकारु व मंगलपुर फीडरों के 52 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। करीब सात घंटे तक लोग बिन बिजली परेशान हो गए।

सोमवार देरशाम के बाद हुई बारिश में झींझक के लगरथा रोड उपकेंद्र से जुड़े अकारु फीडर में बद्दापुरवा गांव के सामने 11हजार लाइन के तार आपस में संपर्क में आ गए। इससे तेज आवाज के साथ फाल्ट हुआ और तार टूटकर गिर गया। वहीं मंगलपुर फीडर में गंगापुरवा गांव के पास 11हजार लाइन का तार टूटने से इन फीडरों से जुड़े कमालपुर अकारु, उइच्छा, लालजी पुरवा समेत 37 गांव की और मंगलपुर फीडर के मुंडेरा, सुरासी मंगलपुर, मलिकपुर अकौड़िया, मनकापुर समेत 15 गांवों की बिजली सप्लाई देररात 12बजे बाधित हो गई। इससे गर्मी में लोगों को किसी तरह से रात काटनी पड़ी और बच्चों का सबसे बुरा हाल हुआ। घरों में इन्वर्टर के साथ ही मोबाइल फोन डिस्चार्ज हो गए। लोग उम्मीद लगाए रहे कि कुछ देर में बिजली आएगी पर मंगलवार सुबह तक बिजली न आई। इधर बारिश बंद होने पर किसी तरह से कर्मचारियों ने फाल्ट को खोजा और सुबह सात बजे तार को जोड़ा गया और बिजली आई तो लोगों ने राहत महसूस की। जेई आरबी बाथम ने बताया कि फाल्ट के कारण सप्लाई बाधित हुई थी कर्मियों के मरम्मत के बाद सप्लाई बहाल हो गई।

chat bot
आपका साथी