खरीफ फसल बीमा राशि का इंतजार कर रहे किसान

जागरण संवाददाता कानपुर देहात प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत किसानों का खरीफ फसल बीमा कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 06:29 PM (IST)
खरीफ फसल बीमा राशि का इंतजार कर रहे किसान
खरीफ फसल बीमा राशि का इंतजार कर रहे किसान

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत किसानों का खरीफ फसल बीमा किया गया था। बैंकों के माध्यम बीमा कंपनी ने बीमित राशि भी ले ली मगर अभी तक किसी भी किसान को योजना का लाभ नहीं दिया है। ब्लॉक स्तर पर तैनात बीमा कंपनी के सर्वेयरों ने फसलों का मूल्यांकन कर 4718 लाभार्थी किसानों का चयन कर कृषि विभाग को सूची उपलब्ध करा दी है। सवा दो करोड़ से अधिक की क्लेम राशि भी निर्धारित हो चुकी है। लाभ पाने के लिए किसानों की आंखें पथराई जा रही हैं। इसके बावजूद कंपनी ने किसी किसान को फूटी कौड़ी तक नहीं दी है।

मक्का, ज्वार, बाजरा व धान फसल उपज नुकसान भरपाई के लिए जिले में कृषि विभाग के तत्वावधान में यूनिवर्सल सोंपौ जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने 41903 किसानों का प्रधानमंत्री बीमा योजना वर्ष 2020-21 के तहत बीमा किया था। किसानों के केसीसी खातों से बैंकों के माध्यम कंपनी ने सीधे बीमित धन के रूप में 44163471 रुपये ले लिया। खरीफ फसल नुकसान भरपाई के लिए ब्लॉक स्तर पर तैनात बीमा कंपनी के सर्वेयरों की टीम ने किसानों की फसलों का मूल्यांकन कर पूरे जिले से 4718 किसानों को चिह्नित कर बीमा कंपनी के अलावा कृषि विभाग को सूची उपलब्ध करा दी। लाभार्थियों की भरपाई के लिए सवा दो करोड़ के ऊपर धनराशि भी तय की जा चुकी है। इसके बावजूद अभी तक किसानों को इसका लाभ नहीं मिल सका है। उपनिदेशक कृषि विनोद यादव ने बताया कि बीमा कंपनी व बैंक से रुपये किसानों के पास पहुंचते हैं। जानकारी की जाएगी। वहीं बीमा कंपनी के सुपरवाइजर सुमंत कुमार ने बताया कि धनराशि भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और एक सप्ताह के भीतर रुपये सभी के खाते में पहुंच जाएंगे।

chat bot
आपका साथी