किसान जैविक खाद का अधिक प्रयोग करें

संवाद सहयोगी रसूलाबाद किसानों को चाहिए कि वह रासायनिक उर्वरकों का कम से कम प्रयोग क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:00 PM (IST)
किसान जैविक खाद का अधिक प्रयोग करें
किसान जैविक खाद का अधिक प्रयोग करें

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : किसानों को चाहिए कि वह रासायनिक उर्वरकों का कम से कम प्रयोग करें। जैविक खाद अधिक डालें और रबी की फसलों की बोआई समय से करें ताकि फसल को विकसित होने का पूरा समय मिल सके जिससे उनकी पैदावार अच्छी होगी। पयार आदि अवशेष के प्रबंधन की यदि व्यवस्था ना हो तो उसमें वेस्ट डिकंपोस्ट का छिड़काव कर दें। 10 दिन में वह सड़कर जैविक खाद का काम करेगी। यह बात रसूलाबाद विकासखंड परिसर में उप संभागीय कृषि प्रसार कार्यालय की ओर से आयोजित की गई रवि कृषि गोष्ठी मैं कृषि विज्ञानी कुलदीप वर्मा ने किसानों से कही।

उन्होंने किसानों को बताया कि वह अच्छी पैदावार के लिए गेहूं की उन्नतशील प्रजातियों का प्रयोग करें। इसके साथ ही लाही, जौ, चना, मटर आदि की भी अच्छी किस्म की प्रजातियों का ही प्रयोग करें । खेतों में डीएपी, जिक, सल्फर, पोटाश आदि निर्धारित मात्रा में ही प्रयोग करें। रासायनिक उर्वरकों का कम से कम प्रयोग करें । उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया और उन्हें बताया कि वह अपने अवशेष खेतों में न जलाएं इससे उनकी जमीन की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है। इसके अतिरिक्त वह कंपोस्ट खाद का ही प्रयोग अधिकाधिक करें। इस गोष्ठी की अध्यक्षता बीडीओ डाक्टर गीतम सिंह ने की। इस दौरान किसान राजनारायण यादव, शैलेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रवि शंकर पांडेय, विनीत कुमार, अनुमान सिंह, सुधा देवी, चमेली देवी, गीता देवी, कल्पना देवी, पूनम देवी, रेशमा देवी, सुरेश तिवारी, वीरेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी