खाद वितरण देरी पर किसानों ने जताया आक्रोश

संवाद सूत्र रूरा कस्बा स्थित किसान सेवा सहकारी समिति में खाद वितरण को लेकर टाल मटोल कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:55 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:55 PM (IST)
खाद वितरण देरी पर किसानों ने जताया आक्रोश
खाद वितरण देरी पर किसानों ने जताया आक्रोश

संवाद सूत्र, रूरा : कस्बा स्थित किसान सेवा सहकारी समिति में खाद वितरण को लेकर टाल मटोल करने से गुस्साए किसानों ने हंगामा काटकर नाराजगी जताई और बिना खाद लिए वापस न जाने पर अड़ गए। इसपर कर्मियों ने ई पाश मशीन में अंगूठा लगवाकर खाद वितरण शुरू कराया तब जाकर लोग शांत हुए।

सुबह 10 बजे से गदनपुर, भटौली, हसनापुर, ठकुरन गढ़ेवा, गहोलिया, धनीरामपुर, तिगाई, अंबरपुर सहित अन्य गांव के किसान डीएपी व यूरिया खाद के लिए जमा हो गए। घंटों इंतजार के बावजूद खाद वितरण शुरू न हो सका साथ ही किसानों को आज के बजाय अगले दिन आने के लिए टाल मटोल करने लगे। इस पर दूर गांव से आए किसान नाराज हो गए और बिना खाद लिए न जाने पर अड़ गए। मामला बढ़ता देख कर्मियों ने किसानों को कतारों में खड़ाकर प्रति बोरी के हिसाब से रुपये जमा कराकर मशीन में अंगूठा लगवाया और तब जाकर दोपहर बाद खाद का वितरण शुरू हुआ। किसान खाद लेकर अपने अपने गांव की ओर रवाना हुए। किसान सेवा सहकारी समिति के सचिव विमल कुमार ने बताया कि सोमवार से लगातार खाद का वितरण कराया जा रहा है कुछ किसान अपनी मनमर्जी कर रहे थे और जल्दबाजी में लगे थे। रोकने पर हंगामा काटने लगे, उन्होंने बताया कि शेष बची 150 बोरी डीएपी व करीब 100 बोरी यूरिया वितरित की गई है।

chat bot
आपका साथी