फल की खेती कर किसान पा सकते 50 फीसद तक अनुदान

जागरण संवाददाता कानपुर देहात पारंपरिक खेती के इतर फल की खेती लोगों के लिए फायदेमंद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:58 PM (IST)
फल की खेती कर किसान पा सकते 50 फीसद तक अनुदान
फल की खेती कर किसान पा सकते 50 फीसद तक अनुदान

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : पारंपरिक खेती के इतर फल की खेती लोगों के लिए फायदेमंद साबित हुई है। अब जिले में अमरूद, आम, केला समेत अन्य फल की खेती कर उद्यान विभाग की तरफ से कृषि विकास योजना में 25 से 50 फीसद तक अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। इसमें किसानों को आनलाइन आवेदन करना होगा और चयन विभाग की तरफ से किया जाएगा।

जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्रा ने बताया कि जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 नान एनएचएम परियोजना वर्ष 2021-22 में खरीफ मौसम में अमरूद नवीन उद्यान रोपण 25 हेक्टेयर, किन्नू उद्यान रोपण 10 हेक्टेयर, आम उद्यान रोपण पांच हेक्टेयर, केला टिश्यू कल्चर 10 हेक्टेयर, पपीता रोपण पांच हेक्टेयर, कद्दू वर्गीय फसलें 10 हेक्टेयर, खरीफ प्याज कार्यक्रम 30 हेक्टेयर के भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इसमें 25 से 50 फीसद तक अनुमन्य अनुदान डीबीटी के माध्यम से प्रथम आने व प्रथम पाने के आधार पर दिया जायेगा। इसके लिए किसान पांच अगस्त तक आनलाइन पंजीकरण कराते हुए आफलाइन आवेदन पत्र जिला उद्यान कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेबसाइट www.ह्वश्चड्डद्दह्मद्बष्ह्वद्यह्लह्वह्मद्ग.ष्श्रद्व पर किया जाएगा। फलों की खेती किसानों के लिए मुफीद साबित हो सकती है। कार्यालय में आवेदन के लिए पासबुक व आधार कार्ड समेत अन्य चीजें उपलब्ध करानी होगी। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि धान व गेहूं के अलावा फलों की खेती फायदेमंद साबित होती है जो भी किसान इसे करना चाहे वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी