मैथा खरीद केंद्र प्रभारी पर किसानों ने लगाया वसूली का आरोप, हंगामा

संवाद सूत्र शिवली धान खरीद केंद्र मैथा की प्रभारी पर सौ रुपये प्रति क्विंटल वसूली करने का आ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:55 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:55 PM (IST)
मैथा खरीद केंद्र प्रभारी पर किसानों ने लगाया वसूली का आरोप, हंगामा
मैथा खरीद केंद्र प्रभारी पर किसानों ने लगाया वसूली का आरोप, हंगामा

संवाद सूत्र, शिवली : धान खरीद केंद्र मैथा की प्रभारी पर सौ रुपये प्रति क्विंटल वसूली करने का आरोप लगा किसानों ने हंगामा काटा। मौके पर पहुंचीं विधायक व पूर्व सांसद ने किसानों को जांच करवा कार्रवाई कराए जाने का आश्वासन दे शांत कराया।

लालपुर-शिवराजपुर गांव निवासी सुघर सिंह चौहान, अमरेश सिंह, प्रयाग नरायन तिवारी, सुजानपुर गांव निवासी राधा रमण, राम सनेही, अशोक सिंह समेत 12 से अधिक किसानों ने धान खरीद केंद्र की प्रभारी एमआई अपर्णा अवस्थी पर व्यापारियों का धान खरीदने व किसानों से धान खरीदने पर प्रति क्विटल सौ रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक की वसूली करने का आरोप लगाया। नाराज किसानों ने केंद्र में ही नारेबाजी कर हंगामा शुरू कर दिया। किसानों ने इसकी जानकारी विधायक प्रतिभा शुक्ला को दे दी। इसके बाद विधायक प्रतिभा शुक्ला, पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी केंद्र पर पहुंचे। जहां किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रभारी सांसद व विधायक व अधिकारियों को पैसे दिए जाने की बात कह कर वसूली की जा रही है। वहीं बैठे पिटरापुर के किसान लालमन, टिकरी के बलवान सिंह ने कहा कि उनसे कोई पैसे नहीं मांगे गए हैं। विधायक ने खरीद केंद्र प्रभारी से किसानों की सूची मांगी और उत्तेजित किसानों को जांच करवा कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर शांत कराया। वहीं प्रभारी अपर्णा अवस्थी ने कहा कि उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है। कुछ किसानों के निहित स्वार्थ की पूर्ति के लिए उन पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने विधायक व सांसद से कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच करवा लें।

chat bot
आपका साथी