खेत की रखवाली करने गए किसान की कुएं में गिरकर मौत

संवाद सूत्र शिवली क्षेत्र खखरा गांव में रविवार रात खेतों की रखवाली करने गए किसान की कुएं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 06:35 PM (IST)
खेत की रखवाली करने गए किसान की कुएं में गिरकर मौत
खेत की रखवाली करने गए किसान की कुएं में गिरकर मौत

संवाद सूत्र, शिवली : क्षेत्र खखरा गांव में रविवार रात खेतों की रखवाली करने गए किसान की कुएं में गिरकर मौत हो गई। सोमवार सुबह तक उसके वापस घर न आने पर स्वजनों ने तलाश शुरू की तो कुएं में शव मिला।

खखरा गांव निवासी किसान 55 वर्षीय राम प्रकाश पाल के खेत में गेहूं व उड़द की फसल खड़ी है। रविवार रात करीब आठ बजे वह प्रतिदिन की तरह खाना खाने के बाद क्षेत्र में घूम रहे अन्ना मवेशियों से फसल की रखवाली करने गए थे जहां वह कुएं में गिर गए और उनकी मौत हो गई। सोमवार सुबह तक जब वह घर वापस नहीं लौटे तो उसके पुत्र अरविद व अवधेश उनकी खोजबीन करने खेतों पर गए। जहां वह नहीं मिले तो खोजना शुरू किया गया। ग्रामीण भी तलाश में जुट गए। जब वहीं पास में छेदीलाल के खेत के पास कुएं में शव उतराता मिला। इस पर रोना पीटना मच गया। पत्नी सत्यवती, पुत्र अवधेश, अरविद व पुत्री जूली का रोकर बुरा हाल हो गया। स्वजन ने बताया कि वह मानसिक रूप से कुछ कमजोर थे। कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला, एसएसआइ लक्ष्मण सिंह, मैथा चौकी प्रभारी संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि खखरा गांव में कुएं में गिरकर मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी