रूरा में किसान ने फांसी लगाकर दी जान, तनाव में था

संवाद सूत्र रूरा कस्तूरीपुरवा गांव में किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिवंगत शरा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 11:54 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 11:54 PM (IST)
रूरा में किसान ने फांसी लगाकर दी जान, तनाव में था
रूरा में किसान ने फांसी लगाकर दी जान, तनाव में था

संवाद सूत्र, रूरा : कस्तूरीपुरवा गांव में किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिवंगत शराब का लती था और एकाकी जीवन के चलते तनाव में चल रहा था। कस्तूरीपुरवा निवासी 45 वर्षीय किसान मलखान सिंह यादव की पत्नी का 15 पूर्व पूर्व निधन हो चुका है। उसका इकलौता पुत्र रिकू ननिहाल में रह रहा है। मलखान यहां मकान में अकेले रह खेती किसानी करते थे। मंगलवार दोपहर गांव के लोगों ने उसे घर के आसपास देखा था। शाम को दरवाजा अंदर से बंद होने व काफी देर से कोई आहट न मिलने पर पड़ोसियों ने जंगले से झांक कर देखा तो शव फांसी पर लटकता हुआ पाया। सिठमरा चौकी प्रभारी अमित शुक्ला पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव उतारा। दिवंगत के भाई जयवीर सिंह ने बताया कि वह घर मे अकेला रह रहे थे और शराब के आदी हो गए थे। एकाकी जीवन से तंग आकर जान देने की आशंका है। चौकी प्रभारी ने बताया कि दिवंगत के पुत्र को सूचना दे दी गई है। खड्ड में गिरकर बाइक सवार गंभीर

रसूलाबाद : अहमदपुर ककवन निवासी 20 वर्षीय अजय कुमार बाइक से रसूलाबाद की तरफ जा रहे थे। असालतगंज रसूलाबाद के मध्य बने एक डिग्री कॉलेज के समीप मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी और वह घायल हो गए। सीएचसी से डॉक्टर लोकेश शर्मा ने उन्हें कानपुर रेफर किया। संस संदिग्ध हालात में युवती लापता

झींझक : मंगलपुर थाना के जैतापुर गांव निवासी एक किसान ने बताया कि उनकी 18 वर्षीय पुत्री 20 नवंबर से संदिग्ध हालात में बाजार से लापता हो गई। आशंका है कि कोई अप्रिय हादसा उसके साथ न हो गया हो। थाना प्रभारी मंगलपुर आमोद कुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज की गई है। संस किशोरी ने पी डाई

रसूलाबाद : पिटुरा निवासी रामआसरे की 16 वर्षीय पुत्री जूली ने पिता की डांट से गुस्सा होकर डाई पी लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे सीएचसी रसूलाबाद लाए जहां डॉ. आशीष मिश्रा ने उसका उपचार किया। संस

जिलाबदर अपराधी को पकड़ा

शिवली : शिवली कोतवाली के दारोगा मान सिंह ने सिपाही लाइक सिंह के साथ मिलकर भेवान नहर पुल के पास से छापा मारकर जिला बदर अपराधी नुनारी बहादुरपुर के खटाई लाल को पकड़ लिया। वह जिला बदर होने के बाद भी क्षेत्र में घूम रहा था। उसे जेल भेजा गया है। संसू

chat bot
आपका साथी