संपूर्ण क्रांति की चपेट में आकर किसान की मौत

संवाद सहयोगी झींझक दिल्ली-हावड़ा रूट के झींझक स्टेशन के पास फसल की रखवाली करने ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:59 PM (IST)
संपूर्ण क्रांति की चपेट में आकर किसान की मौत
संपूर्ण क्रांति की चपेट में आकर किसान की मौत

संवाद सहयोगी, झींझक : दिल्ली-हावड़ा रूट के झींझक स्टेशन के पास फसल की रखवाली करने जा रहे किसान की रविवार रात संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत हो गई। सुबह स्वजन को घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया।

मंगलपुर थाना के खितारी गांव निवासी 32 वर्षीय जय कुमार उर्फ पंकज रविवार रात फसल की रखवाली करने के लिए जा रहे थे। खंभा नंबर 1084-14 व 16 के पास ट्रैक पार करने के दौरान रात करीब 9:50 बजे संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आए गए, जिससे उनकी मौत हो गई। सुबह तक घर न लौटने पर स्वजन उनकी तलाश कर रहे थे। ग्रामीणंों ने रेलवे ट्रैक पर शव देखा तो स्वजन को सूचना दी, जिससे कपड़ों से उनकी शिनाख्त की जा सकी। घटना पर पत्नी रीता, पुत्री सृष्टि का रो रोकर बुरा हाल हो गया। स्टेशन मास्टर झींझक राजेंद्र मीणा ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रामऔतार ने बताया कि पुत्र जय कुमार उर्फ पंकज धान की फसल की रखवाली करने गए थे, जहां हादसे का शिकार हो गए। एसएसआइ अनुज अवस्थी ने बताया की मामले की पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी