चूल्हे की चिगारी से किसान की जली गृहस्थी

संवाद सहयोगी डेरापुर डेरापुर थाना क्षेत्र के मड़नापुर गांव में चूल्हे की चिगारी से छप्प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:21 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:21 PM (IST)
चूल्हे की चिगारी से किसान की जली गृहस्थी
चूल्हे की चिगारी से किसान की जली गृहस्थी

संवाद सहयोगी, डेरापुर : डेरापुर थाना क्षेत्र के मड़नापुर गांव में चूल्हे की चिगारी से छप्पर में लगी आग से एक परिवार की गृहस्थी का सारा सामान व 20 हजार रुपये नकदी जल गई। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मड़नापुर गांव निवासी किसान नरेश राजपूत के घर में शनिवार देरशाम खाना बनाते समय चूल्हे की चिगारी से छप्पर में आग लग गई। आग बुझाने का प्रयास किया गया पर असफल रहे और घर आग की चपेट में आ गया। इससे घर में रखा खाद्यान्न, कपड़े, बर्तन व नकद 20 हजार रुपये जल गए। उनके शोर मचाने पर ग्रामीणों ने नल से पानी भरकर बाल्टी से आग पर किसी तरह से काबू पाया। पीड़ित ने करीब एक लाख रुपये कीमत की गृहस्थी के नुकसान की बात कही है। क्षेत्रीय लेखपाल रमाकांत श्रीवास्तव ने आग से हुए नुकसान के रिपोर्ट तैयार कर तहसील कार्यालय भेजी है। लेखपाल ने 60 हजार रुपये के नुकसान होने का आकलन किया है। डेरापुर तहसीलदार लाल सिंह यादव ने बताया जल्द ही किसान को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी