रतनपुर गांव में चुनाव में वोट न देने पर परिवार को पीटा

संवाद सहयोगी रसूलाबाद रतनपुर गांव में प्रधान के चुनाव में वोट न दिए जाने को लेकर कुछ लो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:26 PM (IST)
रतनपुर गांव में चुनाव में वोट न देने पर परिवार को पीटा
रतनपुर गांव में चुनाव में वोट न देने पर परिवार को पीटा

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : रतनपुर गांव में प्रधान के चुनाव में वोट न दिए जाने को लेकर कुछ लोगों ने एक परिवार को जमकर पीटा। आरोपितों ने घर का दरवाजा भी बंद कर दिया किसी तरह से परिवार पीछे के रास्ते से निकला। आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

रतनपुर निवासी शिवम ने बताया कि सोमवार रात 11 बजे वह ट्राली से लाया हुआ अपना भूसा घर में भर रहा था। इसी दौरान कुलदीप सिंह, सुमित सिंह, ओम सिंह, अमन सिंह, रोहित सिंह, धीरू सिंह, मोहित सिंह आए और प्रधानी में उसके प्रत्याशी को वोट न दिए जाने को लेकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारने दौड़े इस पर वह जान बचाने के लिए घर के भीतर घुस गया। वहां भी लोगों ने घुसकर उसे मारापीटा। बचाव में आई मां कमला देवी, भाई देवेंद्र कुमार बचाने लगा तो लोहे की रॉड से दोनों को व उसके पिता मुन्नालाल, बहन खुशबू, भाभी रीना देवी को भी मारा पीटा। उसके बाद मोबाइल छीन लिए, जिससे कि वह थाने फोन न कर सके और घर में बाहर से दरवाजा बंद कर कर दिया। देर रात करीब एक बजे जब वह लोग चले गए तब वह पिछवाड़े की दीवार फांदकर रसूलाबाद थाने आया और इसकी शिकायत की। थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्र ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी